Elvish Yadav: एल्विश यादव और करणवीर मेहरा के बीच तलाक पर हुआ विवाद, ईशा सिंह भी रहीं निशाने पर
Elvish Yadav: हाल ही में, 'बिग बॉस 18' के विजेता करणवीर मेहरा और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव के बीच तलाक और व्यक्तिगत टिप्पणियों को लेकर विवाद उभरा है।
Elvish Yadav: एल्विश यादव ने करणवीर मेहरा के दो तलाक पर कसा तंज, एक्टर ने दिया करारा जवाब
Elvish Yadav, हाल ही में, ‘बिग बॉस 18’ के विजेता करणवीर मेहरा और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव के बीच तलाक और व्यक्तिगत टिप्पणियों को लेकर विवाद उभरा है। एल्विश यादव ने करणवीर मेहरा के दो तलाकों पर टिप्पणी की जिसके बाद माहौल बिगड़ गया, आईये जानते है पूरा मामला।
एल्विश यादव ने करणवीर के तलाकों पर किया तंज
एल्विश यादव ने करणवीर मेहरा के दो तलाकों पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘सब लोग कहते हैं कि आप बहुत खाते हो तो यही कारण है क्या आपके तलाक का? बीवियां खाना बनाके तंग हो गई कि ये कितना खाता है?’ जवाब में करण वीर ने कहा, ‘वहां भी मैं ही बना रहा था। और बना के भी बना ही जाते हैं लोग मेरे को।’
Read More: Saif Ali Khan: सैफ अली खान से 5 मिनट की खास मुलाकात, जान बचाने वाले ऑटो ड्राइवर ने खोले राज
करणवीर ने दिया करारा जवाब
करणवीर मेहरा ने एल्विश यादव की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी, दरसल एल्विश ने आगे करण से पूछा कि दोनों बीवियों में से उन्हें सबसे ज्यादा तंग किसने किया, तो करण ने कहा कि वही थे, जिन्होंने अपनी दोनों पूर्व पत्नियों को तंग किया था। करण बोले, ‘मैं माफी मांग रहा हूं गलती हो गई मुझसे। लेकिन अब दोनों खुश हैं तो मुझे उम्मीद है कि मैं भी खुश रहूंगा। बाकी चुम जो तुम चाहो वही होगा।
ईशा सिंह भी रहीं निशाने पर
इसके अतिरिक्त, करणवीर मेहरा को ईशा सिंह की टिप्पणी के बारे में पता चला, जिसमें उन्होंने उनके दो तलाकों और उम्र से संबंधित टिप्पणियां की थीं। करणवीर की प्रारंभिक प्रतिक्रिया चौंक और दर्द की मिश्रित थी। उनकी आँखों में आंसू थे, लेकिन उन्होंने गहरी सांस लेकर खुद को संयमित किया और कहा, “मैं ईशा को केवल माफ कर सकता हूँ, और कुछ नहीं।”
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com