मनोरंजन

Dilip Joshi Birthday: तारक मेहता में  ‘जेठालाल’ का रोल निभाने वाले दिलीप जोशी की असल जिंदगी कैसी है।

Dilip Joshi Birthday: कैसे शुरू हुआ था दीलिप जोशी का टीवी करियर


टीवी के जाने-माने एक्टर दिलीप जोशी का आज जन्मदिन है। दिलीप जोशी का जन्म आज के ही दिन साल 1968 को गुजरात में हुआ था, उन्होंने साल 1997 से सीरियल ‘क्या बात है’ से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद 1989 में दीलिप जोशी ने बॉलीवुड फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से अपने फिल्मी करियर शुरू किया। उसके बाद दीलिप जोशी ने बॉलीवुड में बहुत सारी फिल्मों में काम किया ‘हम आपके है कौन’, ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ‘हमराज’, ‘दिल है तुम्हारा’ जैसी करीब 15 फिल्मों में नजर आए। दिलीप जोशी को ज्यादातर लोग ‘जेठालाल’ के नाम से भी जानते है। टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से उन्हें सबसे ज्यादा कामयाबी मिली। इस सीरियल के लिए अभी तक दिलीप जोशी बहुत सारे अवॉर्ड हासिल कर चुके है। 10 साल से ज्यादा बीतने के बाद भी यह सीरियल अपनी सफलता के चरम पर है।

दीलिप जोशी कितना चार्ज करते है एक एपिसोड के लिए

सोशल मीडिया से मिलती जानकारी के मुताबिक दिलीप जोशी जेठालाल की किरदार के लिए 1.5 लाख रुपए प्रति एपिसोड चार्ज करते है। दिलीप जोशी एक महीने में करीब 25 दिन काम करते है। ऐसे में उनकी एक महीने की सेलेरी लगभग 36 लाख रुपए से ज्यादा है। साथ ही आपको ये भी बता दे कि तारक मेहता से पहले दिलीप के पास एक साल पहले तक कोई काम नहीं था। तारक मेहता के बाद दिलीप की फैन फोल्लोविंग खासकर बच्चों के बीच काफी बढ़ गई थी।

और पढ़ें: लॉकडाउन में फंसी रतन राजपूत पहुंची अपने होमटाउन, घर पहुंचते ही खुद को किया सेल्फ क्वारंटीन

किसी है दिलीप जोशी की पर्सनल लाइफ

जेठालाल का हंसमुख स्वभाव किसी को भी अपनी तरफ आकर्षित कर लेता है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में उनकी पत्नी का किरदार दयाबेन निभा रही है लेकिन असल में उनकी पत्नी का नाम जयमाला है। दिलीप जोशी के दो बच्चे है, एक बेटी और एक बेटा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button