मनोरंजन

Dalip Tahil Jail: ड्रंक एंड ड्राइव केस में दलीप ताहिल के खिलाफ आया फैसला, 2 महीनें की हुई सजा

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता दलीप ताहिल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दलीप ताहिल को दो महीने की जेल की सजा हो गई है। बता दें कि पांच वर्ष पुराने ड्रंक एंड ड्राइव मामले में अभिनेता को सजा सुनाई गई है। यह पूरा मामला वर्ष 2018 का है।

Dalip Tahil Jail: जानिए दलीप ताहिल के बारे कुछ रोचक तथ्य…


Dalip Tahil Jail:आपको बता दें कि दलीप ताहिल पर आरोप है कि वर्ष 2018 में उन्होंने नशे में धुत होकर मुंबई के पॉश खार उपनगरीय इलाके में अपनी कार से एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अदालत ने उन सबूतों पर भरोसा करते हुए ये फैसला लिया है, जिनमें डॉक्टर की रिपोर्ट में शराब की गंध, अभिनेता उस समय सही से चल नहीं पा रहे थे। साथ ही उनकी पुतलियां फैली हुई थीं और वह सही से बोल भी नहीं कर पा रहे थे। इन सभी सबूतों को ध्यान में रखते हुए मजिस्ट्रेट ने दलीप ताहिल को दोषी ठहराया है।

दो महीने की हुई सजा

पांच वर्ष पुराने मामले में दलीप ताहिल को मुंबई से ही गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन बाद में अभिनेता को जमानत पर रिहा करवा लिया गया था। पिछले पांच वर्ष से लगातार यह केस चल रहा है। इस मामले में अब अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए दलीप को दो महीने की जेल की सजा सुनाई है।

5 साल पुराना है मामला

हालांकि ये पूरा मामला 5 साल पुराना है। मुंबई से ही दलीप ताहिल की गिरफ्तारी की गई थी लेकिन बाद में जमानत पर एक्टर को रिहा कर दिया गया था। वहीं पिछले 5 साल से ये केस लगातार चल रहा था। जिसपर अब कोर्ट का फैसला आ चुका है। खबरें ये भी हैं कि ऑटो में टक्कर मारने के बाद एक्टर दलीप ताहिल वहां से फरार हो गए थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ब्लड टेस्ट के लिए सपैंल देने किया मना

एक रिपोर्ट में ये भी माना गया है कि दलीप ने पुलिस को अपने ब्लड टेस्ट के लिए सपैंल देने से भी साफ मना कर दिया था। दलीप बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

दलीप ताहिल की हिट फिल्में

दलीप ताहिल फिल्म इंडस्ट्री में अपने निगेटिव रोल के लिए जाने जाते हैं। दलीप ताहिल 90के दशक के मशहूर एक्टर में से एक रहे हैं। उन्होंने ‘बाजीगर, ‘कयामत से कयामत तक’, ‘राजा’, ‘इश्क’, ‘रा.वन’, ‘कहो न प्यार है’, ‘आखिरी रास्ता’, ‘दौलत की जंग’जैसी कई हिट फिल्मों में दमदार रोल प्ले कर लोगों के दिल में एक अलग जगह बना ली।

Read More:Bollywood News: बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से लेकर ‘सितारे जमीन पर’ की चौंकाने वाली खबरों तक, यहां हैं बॉलीवुड से जोड़ी 3 अहम अपडेट

जानिए दलीप ताहिल के बारे में

दलीप ताहिल आगरा, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। उनका जन्म 30 अक्टूबर, 1952 को हुआ था। वह एक सिंधी हिंदू परिवार से हैं। उन्होंने अपनी शिक्षा भारत के नैनीताल में शेरवुड कॉलेज से शुरू की। एक साल तक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने के बाद उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की। दलीप ताहिल 1968 में अपने परिवार के साथ मुंबई चले गए और थिएटर ग्रुप बॉम्बे में शामिल हो गए। फिल्ममेकर श्याम बेनेगल की नजर उन पर पड़ी, जिन्होंने उन्हें अपनी फिल्म ‘अंकुर’ (1974) में उन्हें एक रोल दिया, उसके बाद उन्होंने रमेश सिप्पी की ‘शान’ में काम किया।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button