मनोरंजन

अगर आप भी है टैटू लवर, तो इन टीवी एक्ट्रेसेज के बोल्ड टैटूज आपको कर सकते है आकर्षित

जानें टीवी की 5 ब्यूटीफुल बेब्स के बेमिसाल टैटूज के बारे में


आज के समय में टैटू बनवाना ज्यादातर लोगों को पसंद होता है क्योंकि टैटू किसी के लिए अभिव्यक्ति का जरिया हो सकता है तो किसी के लिए फैशन स्टेटमेंट. एक समय था जब लोगों ने टैटू को बहुत हव्वा बनाया हुआ था.  लेकिन आज के समय में सेलिब्रिटी से लेकर आम व्यक्ति तक सभी लोग टैटू बनवा रहे हैं. अगर हम अपनी बॉलीवुड डीवाज जैसे प्रियंका चोपड़ा, सनी लियोनी, शिल्पा शेट्टी आदि की बात करें तो ये हमेशा अपने टैटू को फ्लॉन्ट करती रहती है. लेकिन इस मामले में हमारे छोटे परदे की हसीनाएं भी पीछे नहीं रहती. टीवी की ब्यूटीफुल बेब्स भी हमेशा अपने टैटूज फ्लॉन्ट करती हैं. तो चलिए आज जानते है छोटे परदे की उन हसीनाओं के बारे में जिन्होंने बनवाये हुए है बेमिसाल टैटूज.

 

जेनिफर विंगेट: जेनिफर विंगेट आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. बेहद और बेहद 2 में अपनी एक्टिंग से सभी लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने अपने कंधे पर फिल्म ‘लायन किंग’ का एक मशहूर डायलॉग ‘हकूना मटाटा’ लिखवाया हुआ है. जिसका मतलब होता है ‘कोई फ़िक्र नहीं’.

 

 

jennifer winget

 

और पढ़ें: जाने टीवी की उन 5 बहुओं के बारे में जो रह चुकी है ब्यूटी क्वीन, कर चुकी है खूबसूरती का खिताब अपने नाम

 

विन्नी अरोड़ा: टीवी एक्ट्रेस विन्नी अरोड़ा ने अपनी उंगली पर अपने सपनों के राजकुमार धीरज धूपर का नाम लिखवाया है. विन्नी अरोड़ा की मुलाक़ात धीरज धूपर से टीवी शो ‘माता पिता के चरणों में’ के दौरान हुई थी.  इस दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा और विन्नी ने अपनी उंगली पर धीरज का नाम लिखवाया लिया.

vinny

 

अदा खान: आज के समय में अदा खान को कौन नहीं जनता। अदा खान ने अपने हाथ में माँ लिखवाया हुआ है। कुछ सालों पहले अदा की मम्मी का निधन कैंसर की वजह से हुआ था. जिसके बाद अदा ने अपनी माँ की याद में अपने हाथ में माँ लिखवाया है और उसके आस-पास एंजेल विंग्स भी बनवाया है.

 

tv actress9

 

देवोलीना भट्टाचार्जी: देवोलीना भट्टाचार्जी का नाम टीवी की टॉप एक्टर्स में आता है. देवोलीना भट्टाचार्जी ने टीवी शो ‘साथ निभाना साथिया’ और ‘बिग बॉस’ से लोगों के दिलों में अपने लिए एक अलग जगह बना ली है. देवोलीना ने भी दो टैटू करवाए हैं। उनका पहला टैटू इनफिनिटी के निशान है जो उन्होंने अपनी गर्दन पर बनवाया है दूसरा टैटू एक कमल के फूल का है जो उनकी कमर पर बना है.

 

12 14 185636750devolena 1

 

अनीता हसनंदानी: अनीता हसनंदानी टीवी की दुनिया की एक हॉट एक्ट्रेस, एंटरप्रेन्योर और जल्द ही मम्मी बने वाली है. अनीता हसनंदानी ने भी अपने हाथ पर टैटू बनवाया हुआ है उन्होंने अपने हाथ पर आर लिखवाया हुआ है. आर उनके पति रोहित रेड्डी के नाम का पहला अक्षर है.

anita hassanandani tattoo

 

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button