मनोरंजन

Carry on jatta 3: फिल्म आदिपुरुष के बाद इस फिल्म पर मचा बवाल

फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' (Carry on Jatta 3) की टीम पर आरोप है कि फिल्म में हिंदू भावनाओं को आहत किया गया है।

Carry on jatta 3: फिल्म में हिंदुओं की भावना को आहत करने का आरोप, फिल्म मेकर्स पर एफआईआर दर्ज

Carry on jatta 3: फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ (Carry on Jatta 3) की टीम पर आरोप है कि फिल्म में हिंदू भावनाओं को आहत किया गया है।

फिल्म आदिपुरूष के बाद अब गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 पर मचा बवाल। इस फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर्स कानूनी पचड़ों में फंसते नजर आ रहे हैं। इनके खिलाफ शिव सेना हिंद की युवा कमेटी के अध्यक्ष ईशांत शर्मा और पंजाब शिव सेना (टकसाली) के अध्यक्ष सुनील कुमार बंटी नेg जालंधर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

पंजाब शिवसेना अध्यक्ष सुनील कुमार बंटी का आरोप है कि फिल्म में हिंदू भावनाओं को आहत किया गया है। वह एक्शन लेने और उस सीन को डिलीट करने की भी मांग करते हैं।

Read more: Nora Fatehi Oops Moments Video: बोल्ड ब्लैक लुक में नोरा ने लगाई सबके दिलों में आग!

शिव सेना के अध्यक्ष सुनील कुमार ने रखा अपना पक्ष

सुनील ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया है, ‘हमने शिवसेना हिंद की ओर से शिकायत दर्ज की है। फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3, जो कि हिंदुओं पर केंद्रित है, उसके एक सीन में एक ब्राह्मण को अपमानित किया जाता है। तभी धारा 295 और 152 लगाने की मांग की है। ये सीन हवन वाला है, जिसमें गिप्पी ग्रेवाल, बिन्नू ढिल्लों और गुरप्रीत घुग्गी ने हवन कुंड पर पानी फेंककर लाखों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई है। क्योंकि हिंदू धर्म में अगर कोई अनुष्ठान करना होता है तो सबसे पहले हवन किया जाता है।’

Read more: Saroj Khan death anniversary: सरोज खान एक दिग्गज भारतीय नृत्य निर्माता और नृत्य निर्देशक का अद्भुत सफर

मेकर्स के खिलाफ दर्ज शिकायत

उन्होंने आगे बताया, ‘इसलिए आज हमने सभी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। साथ ही मांग की है कि उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए धारा 295 के तहत कार्रवाई की जाए। इसके अलावा अगर वो पंजाब में माहौल खराब करने की कोशिश की जाती है तो उसके लिए धारा 153 लगाई जाए।’ साथ ही सुनील ने कहा कि डायरेक्टर के आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं  info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button