Border 2: सरदार जी का जवाब, Border 2 के सेट पर Diljit Dosanjh ने मूंछों को ताव देकर बंद की ट्रोलर्स की बोलती
Border 2, दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं।
Border 2 : BTS वीडियो में Diljit Dosanjh का देशभक्ति वाला अंदाज, ‘Border 2’ से नहीं हुए बाहर!
Border 2, दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी-3’ के ट्रेलर में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की झलक देखने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया था। इस फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार को कास्ट करने के फैसले से कई भारतीय फैंस नाराज़ हो गए और सोशल मीडिया पर दिलजीत को ट्रोल करने लगे।
/mayapuri/media/media_files/2025/06/13/p5z6CnbhKTMcm9XBvtT6.jpg)
दिलजीत दोसांझ ने लगया अफवाहों पर विराम
इस विवाद ने और तूल तब पकड़ा जब यह खबर आई कि FWICE (Federation of Western India Cine Employees) ने भूषण कुमार को एक चिट्ठी लिखकर आग्रह किया कि दिलजीत दोसांझ को आगामी देशभक्ति फिल्म ‘Border 2’ से बाहर कर दिया जाए। साथ ही यह भी दावा किया गया कि उनकी जगह एमी विर्क को फिल्म में कास्ट किया जा रहा है। हालांकि, दिलजीत दोसांझ ने इन सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए एक खास वीडियो शेयर किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘Border 2’ के सेट से एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पूरे जोश और गर्व के साथ नजर आ रहे हैं।
Read More : Delhi Murder Case: चाकुओं की बारिश से मच गया कोहराम, दिल्ली में मां-बेटे की हत्या से हड़कंप
Border 2′ से नहीं हुए बाहर
वीडियो में बैकग्राउंड में ‘बॉर्डर’ फिल्म का आइकॉनिक गाना ‘संदेशे आते हैं’ बज रहा है। वीडियो की शुरुआत में दिलजीत को एक फॉर्मल कोट-पैंट पहने देखा जा सकता है, जिसमें उनके किरदार का नाम बैच पर लिखा है। वह मुस्कुराते हुए अपनी वैनिटी वैन से बाहर आते हैं, फिर कैमरे की तरफ देखकर अपने बैच पर लगे नाम को साफ करते हैं और सेट की ओर रवाना हो जाते हैं। सेट पर पहुंचकर वह टीम के हर सदस्य से गर्मजोशी से मिलते हैं, स्क्रिप्ट पढ़ते हैं और अंत में अपनी बड़ी-बड़ी मूंछों को ताव देते हुए पूरी यूनिट के साथ मस्ती भरा डांस करते हैं। इस वीडियो के साथ दिलजीत ने कैप्शन लिखा “Border 2”, जो अपने आप में यह साबित करता है कि वह फिल्म का हिस्सा हैं और किसी ने उन्हें रिप्लेस नहीं किया है।
Read More : Friday box office: इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर होगा महासंग्राम, आमने-सामने आएंगे ‘कन्नप्पा’ और ‘मां
फैंस ने ली राहत की सांस
इस वीडियो के बाद दिलजीत के फैंस ने राहत की सांस ली है और सोशल मीडिया पर उन्हें खूब सपोर्ट किया जा रहा है। साथ ही, यह वीडियो ट्रोलर्स के लिए भी करारा जवाब है, जो बिना पुष्टि के उन्हें देश विरोधी बताकर निशाना बना रहे थे।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com