Birdev IPS: बकरियां चराते-चराते बना IPS, बिरदेव की संघर्ष से सफलता तक की कहानी
Birdev IPS, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इस परीक्षा को पास करने के लिए अक्सर उम्मीदवार बड़े शहरों की महंगी कोचिंग का सहारा लेते हैं।
Birdev IPS : ना कोचिंग, ना संसाधन, फिर भी बना IPS, जानिए बिरदेव की प्रेरणादायक कहानी
Birdev IPS, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इस परीक्षा को पास करने के लिए अक्सर उम्मीदवार बड़े शहरों की महंगी कोचिंग का सहारा लेते हैं। लेकिन महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाले बिरदेव रामदास घोलप ने इस धारणा को पूरी तरह बदल दिया। बकरियां चराते हुए, खेतों में काम करते हुए और बेहद सीमित संसाधनों में रहकर उन्होंने अपने सपनों को पंख दिए और एक दिन IPS अधिकारी बनकर दिखाया।
बकरियों के बीच पढ़ाई बना गई अफसर
बिरदेव महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के एक छोटे से गांव में जन्मे। उनका परिवार बेहद गरीब था। उनके पिता और मां खेतों में मजदूरी किया और बकरी चराने का काम करते थे। बचपन से ही बिरदेव ने गरीबी को करीब से देखा और समझा था। स्कूल से लौटने के बाद वह बकरियां चराने जाते थे और वहीं बैठकर पढ़ाई भी करते थे।
Read More : Rajat Patidar: पाटीदार का धमाका! सचिन तेंदुलकर का 15 साल पुराना रिकॉर्ड हुआ चकनाचूर
बिना कोचिंग की तैयारी
जहां आज के छात्र UPSC के लिए लाखों रुपये की कोचिंग लेते हैं, वहीं बिरदेव ने कभी कोचिंग क्लास तक का मुंह नहीं देखा। उन्होंने अपनी पढ़ाई सरकारी स्कूल से की और फिर लोकल कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा किया। इंटरनेट, किताबें और समाचार पत्रों से जानकारी जुटाकर वे दिन-रात खुद पढ़ाई करते थे।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com