बाला साहेब ठाकरे पर बायोपिक
लोगों पर बायोपिक बनाना तो आम बात होती जा रही है। अब शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे पर बायोपिक बनने वाली है। फिल्म निर्माता स्मिता ठाकरे अपने दिवंगत ससुर और शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे पर बायोपिक बनने से खुश हैं।
इस फिल्म का निर्देशन स्मिता के बेटे राहुल करेंगे। स्मिता ठाकरे का कहना है कि, बाला साहेब हमेशा एक पहेली रहे है और अब उनके जीवन की कहानी दुनिया को बताना जरूरी है ।
बाला साहेब ठाकरे
बाला साहेब ठाकरे पर बायोपिक बनाने की घोषणा पिछले साल अगस्त में की गई थी।
‘मैरी कॉम’ के निर्देशक उमंग कुमार और संदीप सिंह, जिन्होंने ‘सरबजीत’ का निर्माण किया है। राशिद सईद और स्मिता के साथ बाला साहेब ठाकरे पर बायोपिक फिल्म का भी निर्माण करेंगे।
राहुल के इस फिल्म को निर्देशन करने पर स्मिता का कहना है कि मुझे खुशी है कि मेरे बेटे ने अपने दादा और मेरे ससुर पर बायोपिक बनाने की चुनौती ली है।’
बता दें फिल्म ‘साहेब’ अक्टूबर में आएगी।