मनोरंजन

‘बिग बॉस 14’ में एक और संस्कारी बहू की एंट्री, इस बार भी देखने को मिलेगा संस्कारी बहू का जलवा

‘उतरन’ की फेम एक्टर टीना दत्ता की होगी बिग बॉस में एंट्री


टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ जल्द ही दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए शुरू होने वाला है. अभी इस शों में कंटेस्टेंट के नामों की लिस्ट में नए-नए चेहरे और नए-नए नाम शामिल होते नजर आ रहे है. हाल ही में इस शो में एक और संस्कारी बहू का नाम जुड़ गया है. उतरन की फेम एक्टर टीना दत्ता भी इस बार बिग बॉस के घर में एंट्री लेगी और अपना जलवा बिखेरिगी. 

टीना दत्ता ने कर लिए अपना ओपनिंग एक्ट शूट

टीवी पर आने वाले शो ‘उतरन’ में टीना दत्ता ने रश्मि देसाई के साथ काम किया था. अब कहा जा रहा है कि टीना दत्ता बिग बॉस के घर पर भी रश्मि देसाई की जगह ले सकती हैं. सोशल मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक टीना ने मुंबई में आकर बिग बॉस के सेट पर अपना ओपनिंग एक्ट शूट भी कर लिया है. अब उनको बिग बॉस के घर के नियमों के अनुसार कुछ दिनों तक बिग बॉस के घर में क्वारंटाइन होकर रहना पड़ेगा. इसके बाद ही वो सलमान खान के साथ शूटिंग कर पायेगी.

और पढ़ें: BIGG BOSS 14: ये 5 चीजें बनाती है ‘बिग बॉस 14’ को बाकी सीजन से बेहद खास

Star Tina Dutta shares hot photos in lockdown

कैसे शुरू किया था टीना दत्ता नें अपना करियर 

कोलकाता की रहने वाली टीना दत्ता ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी. पहले टीना दत्ता बांग्ला शोज में काम किया करती थी. उसके बाद उन्होंने एकता कपूर के शो ‘कोई आने को है’ में काम किया. इस शो के बाद ही टीना दत्ता ने हिंदी में चलने वाले शो से अपनी एक खास जगह बनाई. लेकिन टीना दत्ता को पहचान और लोकप्रिता टीवी शो ‘उतरन’ से मिली. इस शो में टीना में इच्छा उर्फ़ हिचकी का किरदार निभाया था. इस शो के बाद ही उनको घर-घर में पहचान मिली.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button