जानिए वर्सटाइल रणवीर सिंह के दस बेस्ट डायलॉग
बॉलीवुड मे कम समय में ही अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सबको दीवाना बना देने वाले रणवीर सिंह आज पूरे 34 साल के हो चुके हैं. अब तक रणवीर ने कई सारी हिट फिल्में दी है,चाहे वो बाजीराव का किरदार हो या ख़िल्ज़ी का डरावना अवतार , रणवीर ने हर किरदार में जान फूक दी. फिल्मी करियर के अलावा भी उनके हंसमुख और एनर्जेटिक अंदाज का दिवाना हर शख्स हैं.फिलहाल रणवीर अपनी आगामी फिल्म ‘83’ की तैयारी कर रहे हैं.
ये हैं रणवीर के वो डायलॉग जिन्हे हर कोई हमेशा याद रखेगा
1-बाजीराव मस्तानी- चीते की चाल,बाज की नज़र और बाजीराव की तलवार पर कभी संदेह नही करते, कभी भी मात दे सकती है.
2-बाजीराव मस्तानी- बाजीराव ने मस्तानी से मोहब्बत की है, अय्याशी नही.
3-बाजीराव मस्तानी- हर युध्द का नतीजा तलवारों से नही होता है, तलवार से ज्यादा धार चलाने वाले की सोच में होनी चाहिए.
4-गुंडे- अगर जिगर की जगह जिगर है, और जिगर में दम तो रोक के दिखा.
5-गुंडे- हम गुंडे हे न आज तक किसी के हाथ आए है और न आएंगें.
6-गोलियों की रासलीला-रामलीला- आप मेरी मर्दानगी के बारे मे गांव की किसी भी लड़की से पूछ लो,रिपोर्ट अच्छी ही मिलेगी.
यहाँ भी पढ़ें- बुर्का पहने दरगाह पहुँची हिना खान, बचपन के दिन हो गए ताजा
7-पदमावत-ये तोहफा हमने खुद को दिया है.
8-पदमावत-अल्लाह की बनाई हर नायाब चीज़ पर सिर्फ अलाउद्दीन खिल्ज़ी का हक है.
9-पदमावत-सावधान कर दो पूरी कायनात को, राजपूतो के सूरज पर खिल्जियों के चाँद का गृहण लगने वाला है.
10-पदमावत- अब तक वो मिट्टी नही बनी जो अलाउद्दीन को दफन कर सके.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.com