Anurag Kashyap: सूरत कोर्ट का अनुराग कश्यप को समन, जाति विवाद में बढ़ी परेशानी
Anurag Kashyap, हाली में चल रहे विवाद के कारण अब अनुराग कश्यप जो की इंडियन फ्लिम मेकर और एक्टर भी है उन्हें अब सूरत कोर्ट से नोटिस आया है।
Anurag Kashyap : जाति विवाद में फंसे अनुराग कश्यप, सूरत कोर्ट ने भेजा समन
Anurag Kashyap, हाली में चल रहे विवाद के कारण अब अनुराग कश्यप जो की इंडियन फ्लिम मेकर और एक्टर भी है उन्हें अब सूरत कोर्ट से नोटिस आया है। आपको बता दे की ये विवाद पिछले कुछ समय से लगातार शुर्खुये में चल रहा है। दरसल किसी यूजर ने अनुराग की पोस्ट पर कमेंट किया था की ब्राह्मण तुम्हारे बाप है और उसी पर अनुराग के रिप्लाई ने जातिवाद का युद्ध छेड़ दिया है।
कोर्ट से जारी नोटिस
दरसल इसी विवाद के चलते अब सूरत कोर्ट से नोटिस जारी हो चूका है, सूरत की एक अदालत ने उन्हें 7 मई को पेश होने का नोटिस जारी किया है। अदालत ने कहा है कि यदि अनुराग निर्धारित तारीख पर हाजिर नहीं होते, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
Read More : Pahalgam Attack: भारत में हुए हमले पर पाकिस्तान के एक्टर्स ने दिखाई एकजुटता, सोशल मीडिया पर जताया दुख
अनुराग कशयप मांग चुके माफ़ी
अनुराग कशयप को अपनी ये गलती जल्द ही रएलीआज़ होगयी थी, वहे कई बार ब्राह्मण समाज से माफ़ी भी मांग चुके है दरसल उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा था “गुस्से में मैंने अपनी सीमाएं पार कर दीं और ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ ऐसे शब्द बोले जो नहीं कहने चाहिए थे।” उन्होंने यह भी बताया कि इस समुदाय के कई लोग उनके करीबी हैं, जिनका वह सम्मान करते हैं। अनुराग ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि उन्हें अपने शब्दों के लिए पछतावा है और भविष्य में अधिक जिम्मेदारी से व्यवहार करेंगे।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com