जेएनयू कैंपस जाकर देश विरोधी नारे लगाने वालों पर बरसे अनुपम खेर!
शुक्रवार को अभिनेता अनुपम खेर अपनी फिल्म ‘बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम’ की स्क्रीनिंग पर जेएनयू कैंपस पंहुचे थे। जहां बड़ी संख्या में छात्र उन्हें सुनने आए थे। इस मौके पर अनुपम खेर ने छात्रों को संबोधित करते हुए देश विरोधी नारे लगाने वाले कथित तौर पर आरोपी कन्हैया, उमर खालिद और अनिर्बान पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा “देश विरोधी नारे लगाने वाले कभी देश के हीरो नही हो सकते। हमारे असली हीरो भगत सिंह और राजगुरू हैं। हम हीरो की परिभाषा नही बदल सकते, हमारे लिए वही हीरो होगा जो देश के लिए अच्छी बात करेगा। जो देश के विरोध में बात करेगा वो देश का हीरो कैसे बन सकता है।”
खेर ने जमानत पर बाहर निकले कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बान पर तंज कसते हुए कहा, “कैसे इस विश्वद्यालय के लोग एक ऐसे इंसान का अभिनंदन कर सकते हैं, जिसे जमानत मिली है। जमानत पर आने वाला ओलंपिक जीत कर नही आया है। वह सचिन, साइना या हनुमनथप्पा नही हैं।”