मनोरंजन

हॉलिवुड सुपरस्टार एंजेलिना और एक्टर Brad Pitt के बेटे पैक्स जोली पिट हुए हादसे का शिकार

हॉलिवुड सुपरस्टार एंजेलिना और एक्टर Brad Pitt के बेटे पैक्स जोली पिट को लेकर एक दुखद खबर सामने आ रही है। हाल ही में पैक्स जोली पिट एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। 29 जुलाई की यह दुर्घटना है। इसके बाद 20 साल के पैक्स का बाइक एक्सीडेंट होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

बिना हेलमेट के ड्राइव करते हैं एंजेलिना जोली और Brad Pitt के बेटे पिट

Brad Pitt:  बिना हेलमेट के बाइक पर LA की गलियों में पैक्स को घूमते देखा गयाहै। बता दें, बीते दिनों ब्रैड पिट की बेटियों ने उनका सरनेम हटा दिया था। जहरा और शिलोह ने अपने नाम से ‘पिट’ सरनेम हटा दिया है। इसके अलावा विविएन ने भी ऐसा करने का फैसला कर चुकी है।

हॉलिवुड सुपरस्टार एंजेलिना और एक्टर ब्रैड पिट के बेटे पैक्स जोली पिट को लेकर एक दुखद खबर सामने आ रही है। हाल ही में पैक्स जोली पिट एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। 29 जुलाई की यह दुर्घटना है। इसके बाद 20 साल के पैक्स का बाइक एक्सीडेंट होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।ब्रैड और एंजेलिना के बेटे पैक्स जोली पिट अपनी इलेक्ट्रिक बाइक से सफर कर रहे थे।लॉस एंजिल्स में पैक्स की ई- बाइक की टक्कर एक चौराहे सिग्नल पर खड़ी एक कार से हो गई जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए

हेलमेट नहीं पहनने की वजह से सिर में आई चोट पैक्स जोली पिट को

पैक्स ने बाइक चलाने के दौरान हेलमेट नहीं पहन रखा था। ऐसे में एक्सीडेंट के दौरान उन्हें सिर पर चोट आई है। और कूल्हे में दर्द की शिकायत हुई है हालांकि अब एंजेलिना और ब्रैड के बेटे की हालत पहले से ठीक है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pax Jolie Pitt (@paxalbum)

We’re now on WhatsApp. Click to join

2019 में हुआ था तलाक

हॉलीवुड की मशहूर हस्तियां एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट है साल 2019 में दोनों ने अपना रिश्ता खत्म कर लिया था और एक दूसरे से तलाक ले लिया था। 2014 में इस मशहूर कपल की शादी हुई थी। लेकिन ये शादी पांच साल ही टिक पाई.

बिना हेलमेट के ड्राइव करते हैं एंजेलिना जोली और ब्रैड के बेटे पिट

बिना हेलमेट के बाइक पर LA की गलियों में पैक्स को घूमते देखा गयाहै। बता दें, बीते दिनों ब्रैड पिट की बेटियों ने उनका सरनेम हटा दिया था। जहरा और शिलोह ने अपने नाम से ‘पिट’ सरनेम हटा दिया है। इसके अलावा विविएन ने भी ऐसा करने का फैसला कर चुकी है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

 

Back to top button