मनोरंजन

Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding: बग्‍गी पर सवार होकर पहुंचे अनंत-राधिका, अंबानी परिवार ने दोनों को दिया आशीर्वाद, जश्न में शामिल हुईं पॉप सिंगर रिहाना

Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding: अनंत अंबानी और उनकी होने वाली पत्‍नी राधिका मर्चेंट बग्‍गी में सवार होकर आयोजन स्‍थल पर पहुंचे थे। पार्टी में रिलायंस इंडस्‍ट्री के अध्‍यक्ष मुकेश अंबानी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए "अतिथि देवो भव" परंपरा पर जोर दिया।

Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding: पॉप सिंगर रिहाना ने अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में दी धमाकेदार परफॉर्मेंस

जैसे-जैसे ही अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे लोगों के मन में यह जिज्ञासा भी जरूर हो रही होगी कि आखिर इस पार्टी के दौरान ऐसा क्‍या हो रहा है। 3 दिन की ये पार्टी जामनगर में शुरू हो चुकी है। भारत और दुनिया भर से व्यापार, राजनीति, मनोरंजन और खेल की दुनिया के बड़े नाम कार्यक्रम में हिस्‍सा ले रहे हैं। तीन दिन चलने वाले इस इवेंट के पहले दिन इंटनेशनल पॉप सिंगर रिहाना ने अपनी परफॉर्मेंस से समा बांध दिया। वहीं दो दिन के लिए भारत आईं रिहाना अब अपने देश के लिए रवाना हो गई हैं।

रिहाना ने बीते दिन अनंत और राधिका के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन के पहले दिन कॉकटेल पार्टी में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से गर्दा उड़ा दिया था। इंटरनेशन सिंगर के गानों पर अंबानी फैमिली सहित तमाम गेस्ट झूमते हुए नजर आए। अनंत-राधिका के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में अपनी परफॉर्मेंस के बाद रिहाना जामनगर से अपने देश के लिए रवाना हुईं। एयरपोर्ट पर इंटरनेशलन पॉप सिंगर को तड़के सवेरे स्टाइलिश अंदाज में स्पॉट किया गया।

काफी खुश दिख रही थीं रिहाना

रिहाना इस दौरान पिंक कलर की ड्रेस के साथ ब्लू स्टॉल लिए हुए नजर आईं। उन्होंने ब्लैक शूज पहने हुए थे। उसके पास एक पेंटिंग भी थी जिस पर “थैंक्यू” लिखा था। रिहाना काफी खुश दिख रही थीं। रिहाना ने जामनगर एयरपोर्ट से रवाना होने से पहले पैप्स के लिए जमकर पोज भी दिए। इस दौरान हर किसी की निगाहें रिहाना पर ही टिकी हुई थी और हर कोई उनके साथ एक फोटो क्लिक कराने के लिए बेताब था।

पुलिसवालों के साथ भी क्लिक कराईं तस्वीरें

वहीं रिहाना ने भी पैप्स के साथ खूब तस्वीरें क्लिक कराईं। रिहाना ने एयरपोर्ट पर मौजूद पुलिसवालों के साथ भी तस्वीरें क्लिक कराईं। इंटरनेशनल स्टार का ये जेस्चर हर किसी का दिल जीत रहा है। रिहाना ने अनंत-राधिका के ग्रैंड प्री वेडिंग बैश में शामिल होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, “शो सबसे अच्छा था। मैंने आठ साल में कोई रियल शो नहीं किया है। मैं और शो के लिए जल्द ही भारत आना चाहती हूं।”

बग्‍गी से पहुंचे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट

आपको बता दें कि अनंत अंबानी और उनकी होने वाली पत्‍नी राधिका मर्चेंट बग्‍गी में सवार होकर आयोजन स्‍थल पर पहुंचे थे। पार्टी में रिलायंस इंडस्‍ट्री के अध्‍यक्ष मुकेश अंबानी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए “अतिथि देवो भव” परंपरा पर जोर दिया। आयोजन स्‍थल से अंबानी परिवार और अन्‍य गेस्‍ट की बेहद खूबसूरत तस्‍वीरें सामने आई हैं।

Read More:- Yodha Trailer: इन फ्लाइट ‘योद्धा’ का ट्रेलर लॉन्च, एक्शन के साथ विलेनगिरी करेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा

मुकेश अंबानी ने अतिथियों का किया स्वागत

मुकेश अंबानी ने सभी का स्‍वागत करते हुए कहा, “हमारे सम्मानित मित्र और परिवार, आप में से प्रत्येक को नमस्ते और गुड इवनिंग। भारतीय परंपरा में हम मेहमानों को आदरपूर्वक अतिथि कहते हैं। ‘अतिथि देवो भव’। इसका मतलब है मेहमान भगवान की तरह होते हैं।” मुकेश अंबानी ने आगे कहा, ”जब मैंने आपको नमस्ते किया, तो इसका मतलब था कि मेरे अंदर का देवता आपके अंदर के देवता को स्वीकार करके प्रसन्न है। आप सब ने इस शादी के महीने को मंगलमय बना दिया है। धन्यवाद ! बहुत बहुत दिल से धन्यवाद!”

स्वर्ग से पोते को आशीर्वाद दे रहे धीरूभाई

मुकेश अंबानी ने आगे कहा, ”जैसे ही अनंत और राधिका आजीवन साझेदारी की यात्रा पर निकलेंगे, आपके आशीर्वाद से सौभाग्य की बारहमासी फसल निकलेगी, जिसकी प्रचुरता कभी कम नहीं होगी।” इसके अलावा मुकश अंबानी बोले, ”आज, मेरे पिता धीरूभाई भी ऊपर स्वर्ग से अपना प्रचुर आशीर्वाद दे रहे हैं। मुझे यकीन है कि वह दोगुना खुश हैं क्योंकि हम जामनगर में उनके पसंदीदा पोते अनंत के जीवन में यह खुशी का दिन मना रहे हैं।”

बंजर भूमि थी जामनगर

इस दौरान उन्होंने कहा कि जामनगर मेरे और मेरे पिता के लिए “कर्मभूमि” बन गई है। यह एक ऐसा स्थान है जहां उन्हें अपना मिशन, जुनून और उद्देश्य मिला। जामनगर पूरी तरह से बंजर भूमि थी, तीस साल पहले यह एक रेगिस्तान था। साथ ही कहा कि अब आप जो देख रहे हैं वह धीरूभाई के सपने का साकार होना है। जामनगर रिलायंस के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ बन गया। यह एक ऐसी जगह बनी हुई है जहां हम भविष्य के व्यवसाय और अद्वितीय परोपकारी पहल शुरू करते हैं।”

We’re now on WhatsApp. Click to join

मेहमानों को मुकेश अंबानी ने किया संबोधित

मुकेश अंबानी ने कहा कि उनके परिवार का एकमात्र उद्देश्य भारत की समृद्धि को बढ़ाना और ग्रह और इसके सभी लोगों की भलाई में योगदान देना है। उन्होंने अपने मेहमानों से कहा, “पूरी विनम्रता से, मैं कहता हूं कि जामनगर आपको एक नए भारत के उदय की झलक देगा जो जीवंत, आशावादी और आत्मविश्वास से भरा है।”

2000 मेहमान हो रहे शामिल

दरअसल, जामनगर के रिलायंस ग्रीन्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित समारोह में मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर सहित करीब 2000 मेहमान शामिल हो रहे हैं। अमेरिकी गायक जे ब्राउन और लोकप्रिय रैपर निकी मिनाज के संगीत निर्देशक एडम ब्लैकस्टोन भी प्री-वेडिंग पार्टी में शामिल होने पहुंचे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button