मनोरंजन

Amitabh Bachchan surgery: जानें 1982 से लेकर अब तक कितनी बार सर्जरी करा चुके है अमिताभ बच्चन, मौत को भी दे चुके हैं मात

Amitabh Bachchan surgery: जाने अमिताभ बच्चन की सर्जरी और उनके दर्द के बारे में


अभी हाल ही में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने एक ब्लॉग के माध्यम से अपने फैंस की चिंता बड़ा दी है. उन्होंने देर रात एक ब्लॉग में बताया कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं हैं. इसलिए वो सर्जरी करवाने जा रहे हैं. जिसके बाद से उनके फैंस काफी ज्यादा परेशान हो गए थे.  लेकिन अभी खबर आ रही है कि उनकी तबीयत ठीक हैऔर अभी वो अपने घर पर ही आराम कर रहे है.  उनके फैंस को ये पता नहीं चल पाया कि उन्हें क्या हुआ है और वो किस चीज की सर्जरी करा कर आये है या फिर करवाने वाले है.  ऐसा  पहली बार नहीं हुआ है जब अमिताभ बच्चन का स्वास्थ्य खराब हुआ है. इससे पहले भी कई बार उनका स्वास्थ्य बिगड़ा है और उन्होंने कई बार सर्जर भी करवाई है.  तो चलिए आज हम आपको अमिताभ बच्चन  की सर्जरी और उनके दर्द के बारे में बतायेगे.

कोरोना के दौरान: ये बात तो शायद आप जानते ही होंगे कि साल 2020 में अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. जिसके कारण वो एक महीने तक अस्पताल में भर्ती  रहे थे और उन्हें सांस लेने में दिक्कत का सामना भी करना पड़ा रहा था.  जिसके कारण वो दो दिन तक आईसीयू में भी भर्ती रहे.  उसके बाद 2 अगस्त 2020 को रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

 

और पढ़ें: जानें कौन है सारा अली खान की 22 साल छोटी बहन  इनाया, जिसके बेहद करीब है सारा

 

Image source -Livemint

आंतों की समस्या: साल 2019 में भी अमिताभ बच्चन को मुंबई के एक अस्पताल में ले जाया गया. वहां उन्हें तीन दिनों तक रखा गया.  इस दौरान उनका आंतों की समस्या को लेकर इलाज चला.

गर्दन और पीठ में दर्द: साल 2018 में अमिताभ बच्चन को जोधपुर में ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग के दौरान बहुत भारी पोशाक पहनी पड़ी थी.  जिसकी वजह से उनकी गर्दन और पीठ में बहुत तेज दर्द हुआ था.  जिसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई रवाना किया गया था.

लीवर: साल 2012 में भी अमिताभ बच्चन को ऑपरेशन के लिए भर्ती करवाया गया था.  उस समय उनका लीवर लगभग 75  प्रतिशत काम करने की स्थिति में नहीं था.  उसके बाद उनको ऑपरेशन में भर्ती किया गया था.

पेट दर्द: साल 2008 में भी अमिताभ बच्चन पेट दर्द के कारण ऑपरेशन कराना पड़ा.

‘कुली’ की शूटिंग के दौरान लगी गंभीर चोट: साल 1982 में ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन के पेट में गंभीर चोट लग गयी थी.  जिसके कारण वह कोमा में चले गए थे.  इस चोट के कारण अमिताभ को 200 डॉनर्स से लगभग 60 बोतल ब्लड चढ़ाया गया था.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button