Aamir Khan In Rhea Chakraborty Podcast Show: रणबीर कपूर के बाद रिया चक्रवर्ती के सामने रो पड़े आमिर खान, बोले- ‘मैं फिल्मों से दूर जाना चाहता था’
Aamir Khan In Rhea Chakraborty Podcast Show: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बड़े पर्दे से दूर हैं। रिया अब अपना पॉडकास्ट शो चला रही हैं। अब रिया ने अपने शो चैप्टर 2 का लेटेस्ट प्रोमो रिलीज कर दिया है और इस बार एक्ट्रेस बॉलीवुड के 'परफेक्शनिस्ट' आमिर खान के साथ बातचीत करते दिख रही हैं।
Aamir Khan In Rhea Chakraborty Podcast Show: इमोशनल हुए आमिर खान, आमिर खान को लेकर रिया ने कही ये बात
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बड़े पर्दे से दूर हैं। रिया अब अपना पॉडकास्ट शो चला रही हैं। अब रिया ने अपने शो चैप्टर 2 का लेटेस्ट प्रोमो रिलीज कर दिया है और इस बार एक्ट्रेस बॉलीवुड के ‘परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान के साथ बातचीत करते दिख रही हैं। प्रोमो में स्टारडम, फिल्मों, थेरेपी और दुखों से निपटने के तरीकों जैसी चीजों पर बात होती दिख रही है। आमिर खान से पहले शो में एक्स मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन भी रिया के चैट शो में नजर आईं थीं।
प्रोमो में रिया चक्रवर्ती सुपरस्टार के लुक की तारीफ करती नजर आ रही हैं। पॉडकास्ट में रिया ने आमिर से पूछा कि जब आप आईने में देखते हैं, तो क्या आपको लगता है कि आप बहुत गुड लुकिंग हैं। आप स्टार हैं या आप आमिर खान हैं। एक्ट्रेस की ये बात सुनकर आमिर हंसने लगते हैं। Aamir Khan In Rhea Chakraborty Podcast Show वो कहते हैं कि ‘मैं सच कहूं, मुझे ऋतिक रोशन, शाहरुख खान और सलमान खान हैंडसम लगते हैं।’ जिसके बाद रिया कहती हैं कि ‘नहीं आप हैंडसम हैं’।
आमिर खान को लेकर ये कहती हैं रिया Aamir Khan In Rhea Chakraborty Podcast Show
रिया ये भी कहती हैं कि उनकी इस बात से सभी लोग सहमत होंगे। आमिर कहते हैं कि ‘मैं कहां अच्छा दिखता हूं। लोग कितनी बार मुझे मेरे कपड़ों के लिए ट्रोल करते रहते हैं’। आमिर की ये बात सुनकर रिया हंसने लगती हैं और कहती हैं कि ‘मैंने आपके लुक्स को अच्छा कहा है ना कि फैशन सेंस को’। इससे पहले आमिर खान ने बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के सामने अपना दर्द बयां किया था। उस दौरान भी उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े थे।
फिल्मों से हटना चाहते हैं आमिर खान Aamir Khan In Rhea Chakraborty Podcast Show
आगे आमिर ने रिया की तारीफ करते हुए कहा कि मुश्किल दौर में उन्होंने बहुत हिम्मत से काम लिया। आमिर कहते हैं कि मैं मैजिक में विश्वास रखता हूं। बातचीत आगे बढ़ती है। इस दौरान आमिर खान कहते हैं कि ‘मुझे फिल्मों से हटना है।’ रिया ने कहा ‘झूठ।’ तो आमिर ने कहा ‘नहीं मैं सच बोल रहा हूं।’ रिया ने कहा कि ‘लाई डिटेक्टर टेस्ट कराओ।’ आमिर बोले- करो।
इमोशनल हुए आमिर खान Aamir Khan In Rhea Chakraborty Podcast Show
आमिर खान और रिया दोनों लाइफ की गहराई में जाकर बात करते दिखे। एक मोमेंट ऐसा आया जब आमिर रो पड़े। एक्टर ने बताया कि उन्हें थेरेपी के जरिए लाइफ का दूसरा चैप्टर शुरू करने का मौका मिला है। फैन्स आमिर को इमोशनल देखकर इमोशनल हो रहे हैं। हर कोई यही जानना चाहता है कि आखिर वो किस बात को लेकर परेशान हैं, जो उनकी आंखों से आंसू छलक गए। रिया और आमिर की चंद देर की बातें फैन्स का दिल छू रही हैं। अब बस इंतजार है, तो एपिसोड रिलीज होने का।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
रणबीर कपूर से आमिर ने कही थी ये बात Aamir Khan In Rhea Chakraborty Podcast Show
एक पॉडकास्ट में आमिर ने रणबीर से कहा कि था कि मेरा मेरे बच्चों के साथ कोई रिश्ता नहीं, मेरी मां के साथ कोई रिश्ता नहीं। ना मेरी वाइफ के साथ। आमिर ने आगे कहा कि ‘हमारा ये प्रोफेशन ऐसा ही है। ये आपसे इसी त्याग की डिमांड करता है। आपको अपना सब कुछ दांव पर लगाना पड़ता है। इसके साथ ही एक्टर ने ये भी कहा था कि ‘जिंदगी में बैलेंस की जरूरत होती है। ‘इसलिए इस फील्ड में काम करने वाले हर शख्स को एक बैलेंस की जरूरत है। रील और रियल लाइफ को बैलेंस करने की। आपको सिर्फ अपने एम्बीशियन के ही पीछे नहीं लगे रहना चाहिए’।
रह रहकर याद आता है बीता हुआ कल Aamir Khan In Rhea Chakraborty Podcast Show
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर मीडिया में रही हैं। साल 2020 में उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा था। एक्ट्रेस का नाम दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आया था। इस दौरान एक्ट्रेस को कुछ समय तक जेल में भी रहना पड़ा था। हालांकि, वो वक्त पीछे रह गया है, लेकिन उसकी यादें एक्ट्रेस के अंदर आज भी जिंदा है। रह-रहकर रिया को अपना बीता हुआ कल याद आ ही जाता है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com