मनोरंजन

72 Hoorain Trailer release: सेंसर बोर्ड की अनुमति के बिना 72 हूरें का ट्रेलर हुआ रिलीज

आतंकवाद पर बनी फिल्म 72 हूरें का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया। फिल्म और उसके ट्रेलर '72 हूरें' को लेकर जितनी भी बातें सामने आ रही हैं, वह सरासर झूठी हैं।

72 Hoorain Trailer release: फिल्म को मिला  सर्टिफिकेट, CBFC का कहना- फिल्म को लेकर फैलाई जा रही है अफवाह

72 Hoorain Trailer release: आतंकवाद पर बनी फिल्म 72 हूरें का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया। फिल्म और उसके ट्रेलर ’72 हूरें’ को लेकर जितनी भी बातें सामने आ रही हैं, वह सरासर झूठी हैं।

फिल्म 72 हूरें का ट्रेलर बीते बुधवार 28 जून को रिलिज कर किया गया है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म के ट्रेलर को क्लियर नहीं किया था, फिर भी मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है। कई विवादों के बीच फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है।

केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने फिल्म ‘72 हूरें’ के ट्रेलर को लेकर उन खबरों को खारिज कर दिया है, जिनमें कहा गया था कि CBFC ने फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है। सीबीएफसी ने कहा कि यह मामला एक उचित प्रक्रिया के तहत है।

बता दें कि मेकर्स के दबाव के बाद CBFC का कहना है कि फिल्म और उसके ट्रेलर ’72 हूरें’ को लेकर जितनी भी बातें सामने आ रही हैं,वह सरासर झूठी हैं। लोगों को मिसलीड किया जा रहा है। हम लोगों ने फिल्म को सर्टिफाइड करने से इनकार नहीं किया है। बल्कि उसे ‘A’ सर्टिफिकेशन दिया है। ट्रेलर पर काम हो रहा है। फिल्ममेकर से इंटीमेशन के अंतर्गत एक डॉक्यूमेंट सबमिट करने के लिए कहा गया है, जिसकी रसीद हमें चाहिए।

Read More:- Adipurush: रिलीज के पांचवे दिन भी नहीं थम रहा आदिपुरुष का विरोध, फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ लखनऊ पुलिस में शिकायत दर्ज

फिल्म का ट्रेलर

फिल्म के ट्रेलर में आतंकवाद की काली दुनिया का सच दिखाया गया है। ट्रेलर में देखा गया कि किस तरह आतंकवादी पहले लोगों का ब्रेनवाश करते हैं। इसके बाद उन्हें मासूम लोगों की जान लेने पर मजबूर करते हैं। आतंकवादियों का मानना है कि जो इंसान अपनी जान कुर्बान करके लोगों की जिंदगी तबाह करता है, खुदा उन्हें जन्नत में पनाह देता है।

कब रिलीज होगी फिल्म

फिल्म के ट्रेलर को सिर्फ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है. इसे थिएटर में नहीं दिखाया जाएगा। फिल्म 7 जुलाई को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म हिंदी के अलावा अंग्रेजी, बंगाली, भोजपुरी, कन्नड़, कश्मीरी, मलयालम, मराठी, पंजाबी, तमिल, तेलुगू में भी रिलीज होगी।

Read More:- Hammer की नई स्मार्टवॉच हुई भारत में लॉन्च, इन बिल्ट GPS के साथ ब्लड प्रेशर मॉनिटर की सुविधा “

फिल्ममेकर अशोक पंडित का बयान

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने अपने बयान में कहा था कि सेंसर बोर्ड ने उनसे फिल्म में कई कट्स लगाने और फिल्म में कुछ चीजें बदलने को कहा है। जैसे किस सीन को को हटाने और कुछ डायलॉग में बदलाव करने की मांग की गई है। इसके बाद उनकी फिल्म को सर्टिफिकेट मिलेगा। पर अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट मिल चुका है। यह खुलासा खुद CBFC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) ने किया है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button