25 years of TAAL: अनिल कपूर की ‘ताल’ ने पूरे किए 25 साल, एक्टर ने फोटो शेयर कर बताई फिल्म की अनोखी कहानी
25 years of TAAL: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक अभिनेता अनिल कपूर इंडस्ट्री का एक मशहूर चेहरा हैं। अपने लुक्स से लेकर अपनी अदाकारी तक के लिए सुर्खियां बटोरने वाले अनिल कपूर एक बेहतरीन कलाकार हैं। वह रोल में अपने आपको कुछ इस तरह ढाल लेते हैं कि उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।
25 years of TAAL: एक्स हैंडल पर अनिल कपूर ने शेयर की तस्वीरें, ये है फिल्म ताल की कहानी
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक अभिनेता अनिल कपूर इंडस्ट्री का एक मशहूर चेहरा हैं। अपने लुक्स से लेकर अपनी अदाकारी तक के लिए सुर्खियां बटोरने वाले अनिल कपूर एक बेहतरीन कलाकार हैं। वह रोल में अपने आपको कुछ इस तरह ढाल लेते हैं कि उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। 65 साल की उम्र में भी वह किसी नौजवान की तरह चुस्त और दुरुस्त लगते हैं। अभिनेता ने अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और दर्शकों ने उनके हर किरदार को जी भर के प्यार भी दिया है। 25 years of TAAL दर्शक आज भी सिल्वर स्क्रीन पर उन्हें देखने का इंतजार करते हैं, ऐसे में आज उनकी एक सुपरहिट डुपर हिट फिल्म ‘ताल’ को रिलीज हुए 25 साल पूरे हो गए हैं। सुभाष घई के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी से लेकर गाने सब जबरदस्त तरीके से हिट हुए थे। इस खास मौके पर अभिनेता ने सोशल मीडिया पर फिल्म और अपने जीवन से कई राज खोले।
सुभाष घई के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1999 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। यह फिल्म 13 अगस्त को आई थी। ‘ताल’ की रिलीज के 25 साल पूरे हो गए हैं। ‘ताल’ को लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया था। सैकनिल्क के मुताबिक, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 51.16 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। 25 साल पूरे होने पर अनिल ने कुछ झलकियां दिखाई हैं। 25 years of TAAL उन्होंने लिखा, ’25 साल पहले ‘ताल’ का हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं। विक्रांत कपूर की भूमिका निभाना सम्मान की बात थी। रमता जोगी की कहानी खास है। जब फराह खान कोरियोग्राफ नहीं कर पाईं तो सरोज खान ने दिन बचाया।’
एक्स हैंडल पर अनिल कपूर ने शेयर की तस्वीरें 25 years of TAAL
Grateful to have been a part of 'Taal' 25 years ago. Playing Vikrant Kapoor was an honor. Ramta Jogi's story is special – Saroj Khan saved the day when Farah Khan couldn't choreograph! pic.twitter.com/1XSZbFwh5R
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) August 13, 2024
‘ताल’ में अनिल कपूर के साथ साथ ऐश्वर्या राय और अक्षय खन्ना ने भी अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के लिए अनिल कपूर को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। अनिल कपूर ने एक्स हैंडल पर ‘ताल’ के सेट से ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं। एक फोटो ऐश्वर्या राय के साथ है। वहीं एक फोटो न्यूजपेपर आर्टिकल का है, जिसमें वह फिल्मफेयर अवॉर्ड रिसीव करते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ अनिल कपूर ने बताया कि रमता जोगी को पहले फराह खान कोरियोग्राफ करने वाली थीं, लेकिन जब वह ऐसा नहीं कर सकीं तो सरोज खान ने अपने हाथ में कमान ली।
ये है फिल्म ताल की कहानी 25 years of TAAL
सुभाष घई के निर्देशन में बनी ‘ताल’ फिल्म की कहानी गरीब मानसी (ऐश्वर्या) और मानव (अक्षय) की होती है, जो एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। मगर सोशल स्टेटस के चलते परिवार को उनका रिश्ता मंजूर नहीं होता है और उनका ब्रेकअप हो जाता है। बाद में विक्रांत (अनिल कपूर) मानसी को सेलिब्रिटी बना देता है। 25 years of TAAL आपको बता दें कि यह फिल्म पहले गोविंदा को ऑफर की गई थी, लेकिन बाद में किसी वजह से अनिल कपूर को रोल मिल गया था।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अनिल कपूर ने दिया धन्यवाद 25 years of TAAL
एक इंटरव्यू के दौरान अनिल कपूर ने बताया था कि ‘ताल’ की वजह से ही उन्हें स्लमडॉग मिलेनयर फिल्म ऑफर की गई थी। ‘यह फिल्म उनके लिए बहुत भाग्यशाली साबित हुई। ताल में अनिल कपूर के प्रदर्शन को देखने के बाद ही डैनी बॉयल ने उन्हें ऑस्कर विनिंग स्लमडॉग मिलेनयर में काम करने का मौका दिया था। 25 years of TAAL अनिल कपूर ने कहा था कि मैं अपने भाग्यशाली सितारों और अभूतपूर्व प्रतिभाशाली शोमैन सुभाष घई साहब के प्यार के लिए आभारी हूं। उनके साथ की गई चार सुपरहिट फिल्मों के लिए मैं हमेशा उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com