मनोरंजन

12th Fail Global Record: 12th Fail ने बनाया ग्लोबल रिकॉर्ड, ऑस्कर पहुंची विक्रांत मैसी की फिल्म

विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल को ऑस्कर के लिए भेजा गया है। ये एकमात्र हिंदी फिल्म है जिसका चयन अवार्ड के लिए हुआ है। IMDb की लिस्ट में फिल्म को 50वें स्थान पर रखा गया है।

12th Fail Global Record: OTT पर भी धमाल मचा रही विक्रांत मैसी की फिल्म, ऑस्कर अवार्ड के लिए चुनी गई 12th Fail


विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘12वीं फेल‘ बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है। फिल्म 27 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद से फिल्म अच्छी कमाई कर रही है। अब बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद 12वीं ने नया रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। बता दें कि विक्रांत मैसी की फिल्म ’12वीं फेल’ को 96वें ऑस्कर्स अवॉर्ड्स के लिए भेजा गया है। विक्रांत मैसी की 12वीं फेल इस साल की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बॉलीवुड फिल्म में से एक है। विधु विनोद चोपड़ा निर्देशित फिल्म से जुड़ी ये अच्छी खबर सामने आई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vidhu Vinod Chopra Films (@vidhuvinodchoprafilms)

विक्रांत मैसी इस समय अपनी हालिया रिलीज 12वीं फेल को मिली शानदार रिस्पॉन्स का आनंद ले रहे हैं। विधु विनोद चोपड़ा निर्देशित ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है। विक्रांत ने हाल ही में शेयर किया है कि फिल्म 12वीं फेल को आगामी अकादमी अवॉर्ड यानी 96वें ऑस्कर्स अवॉर्ड्स के लिए भेजा गया है।

ग्लोबल रिकॉर्ड नाम करने वाली एकमात्र हिंदी फिल्म

आपको बता दें कि IMDb पर इस फिल्म को 10 में से 9.2 की रेटिंग मिली है। फिल्म ने देखते ही देखते थिएटर्स में 100 दिन रिलीज के पूरे कर लिए हैं और इसी के साथ ही फिल्म ने एक और रिकॉर्ड दर्ज कर दिया है। इतना ही नहीं, ग्लोबल रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली ये एकमात्र हिंदी फिल्म है।

Read More:- Medha Shankar: हॉटनेस में तृप्ति डिमरी से आगे हैं 12वीं फेल एक्ट्रेस मेधा शंकर, फैंस ने बनाया नया नेशनल क्रश!

IMDb की लिस्ट में 50वें स्थान पर फिल्म

हाल ही में, IMDb ने अब तक रिलीज हुईं दुनियाभर की शानदार फिल्मों की लिस्ट जारी की थी। इसमें 250 फिल्मों के नाम थे। इस लिस्ट में 50वें स्थान पर ’12वीं फेल’ थी। ये इस लिस्ट में शामिल होने वाली एकमात्र हिंदी फिल्म है। इस बड़े रिकॉर्ड के बाद फिल्म के निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने खुशी जाहिर की है।

इंस्टाग्राम पर साझा किया पोस्ट

फिल्म प्रोडक्शन ने एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिसमें निर्देशक के भाव बताए गए हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी पूरी जिंदगी हर किसी से कहा है कि उन्होंने सिनेमा पैराडिसो को किस तरह से पूजा है और अब ’12th फेल’ ने अब तक की सबसे अच्छी 250 फिल्मों की लिस्ट में 50वां स्थान अपने नाम किया है। वह भी उनके द्वारा पसंद की जाने वाली फिल्म से एक स्थान नीचे।’

We’re now on WhatsApp. Click to join

डायरेक्टर बोले- अब शांति से मर सकता हूं

इसके अलावा डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने कहा कि मैं अब भी कश्मीर का वह छोटा सा लड़का हूं। सिनेमा पैराडिसो के साथ मेरी फिल्म को देखना… मैं क्या कहूं? अब मैं शांति से मर सकता हूं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arushi Chaturvedi (@themovietone)

ओटीटी पर भी धमाल मचा रही फिल्म

’12वीं फेल’ सिनेमाघरों में अपना ड्रीम रन एंजॉय कर रही है। ओटीटी रिलीज पर भी इसे शानदार प्रतिक्रिया मिली है। बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई के साथ, फिल्म ने अपनी क्षमता साबित कर दी है, जो इस पैमाने की फिल्म के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। इसके साथ ही फिल्म की डिजिटल रिलीज की भी खूब चर्चा रही।

टीवी से की थी करियर की शुरुआत

ये बताया जा रहा था कि विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल 2024 में ऑस्कर के लिए भेजने की तैयारी कर रहे हैं। एक इंटरव्यू में विक्रांत मैसी ने खुलासा किया कि फिल्म को ऑस्कर के लिए भेजा गया है। एक्टर ने खुलासा किया कि उन्होंने अभिनय तब शुरू किया जब वह सिर्फ 15 साल के थे। बता दें कि विक्रांत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की और इसके बाद एक्टर ने फिल्मों में कदम रखा।

’12वीं फेल’ की कहानी

आईपीएम मनोज शर्मा की सच्ची कहानी पर आधारित ’12वीं फेल’ उन लाखों छात्रों के संघर्ष पर आधारित है जो यूपीएससी प्रवेश परीक्षा देते हैं। लेकिन साथ ही, यह उस एक परीक्षा से आगे निकल जाती है और लोगों को असफलता की स्थिति में हिम्मत न हारने और रि-स्टार्ट के लिए प्रोत्साहित करती है। आईपीएस मनोज शर्मा की कहानी पर आधारित विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह फिल्म अब हिंदी, तमिल और तेलुगु में देखी जा सकती है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button