आइए जाने अमिताभ बच्चन से जुडी कुछ खास बातें…
बिग बी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामाएं
बिग बी का जन्मदिन
बिग बी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामाएं :- बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का 11 अक्टूबर यानि आज जन्मदिन है। आज उनका 74वां जन्मदिन है। 44 सालो से हिन्दी फिल्म जगत में अपना जादू दिखा रहे अमिताभ बच्चन किसी युग से कम नही है। उन की उम्र कभी भी काम में बाधा नही बनी और न ही लोगों की मोहब्बत उनके के लिए कम हुई है । 6 फुट दो इंच का लंबा इंसान आज हिन्दी जगत का महानायक है। अमिताभ से कम उम्र के कुछ लोग तो काम से सन्यास ले चुके है या फिर खटिया पर आख़िर सांस ले रहे है। वही अमिताभ बच्चन आज भी लोगो को हॉट लगते है। अमिताभ के जीवन में वो सारे रंग है जिन्हें पाने के लिए लोगों को सदियां बीत जाती है।
अमिताभ का पहला प्यार
हज़ारों लोगों के दिल के अजीज अमिताभ बच्चन के दिल में सब से पहले किसने जादू किया क्या आप जानते है? अमिताभ का पहला प्यार जया बच्चन या फिर रेखा नहीं थी। बल्कि ब्रिटिश कंपनी ICI में काम करने वाली महाराष्ट्रीयन एक लड़की थी। कोलकाता राज्य में ही दोनों नौकरी करते थे। अमिताभ उससे शादी भी करना चाहते थे। मगर बात नहीं बनी तो अमिताभ कोलकाता छोड़कर मुंबई आ गए।
नाम किसने रखा?
बॉलीवुड के महानायक का नाम अमिताभ बच्चन, उनके पिता जी या माता जी ने नही दिया था। बल्कि हिन्दी के प्रख्यात कवि सुमित्रानंदन पंत ने दिया था। दरअसल, सुमित्रानंदन पंत और अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन के बहुत अच्छे संबंध थे।
अमिताभ के अवार्ड का रिकार्ड
हज़ारों दर्शकों के प्यार को अपने कैरियर का बेस्ट अवार्ड मानने वाले अमिताभ बच्चन ने कई पुरस्कार जीते हैं। जिनमें तीन राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार और बारह फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार शामिल है। उनके नाम सर्वाधिक सर्वश्रेष्ठ अभिनेता फिल्मफेयर अवार्ड का रिकार्ड भी है।
हम ये ही दुआ करते है, कि अमिताभ बच्चन का जादू ऐसे ही लोगो पर चलता रहे और उन्हें जन्मदिन की बहुत सारी बधाई देते है।