पॉलिटिक्स

अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान को वार्ता के लिए करा प्रोत्साहित!

आज अमेरिका मंत्रालय के प्रवक्ता ‘जॉन किर्बी’ ने भारत और पाकिस्तान की वार्ता को लेकर प्रोत्साहित किया है। उन्होंने कहा की आतंकवादी ऐसे हमले करके दोनों पड़ोसी देश के बीच में आपसी झगड़ा और शांति प्रक्रिया को कमज़ोर बनाने की कोशिश कर रहे है। लेकिन इस बात को लेकर भारत-पाकिस्तान वार्ता प्रक्रिया को रद नहीं करना चाहिये।

किर्बी ने कहा की, “इससे किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए कि आतंकवादी समूह बड़े हमले करके इस प्रकार के प्रयासों को कमजोर करने की कोशिश करेंगे। ताकि राष्ट्रीय नेताओं के मन में व्यावहारिक प्रभाव छोड़ने वाले आपसी सहयोग के स्तर को लेकर आशंका और भय पैदा किया जा सके।”

john-kirby

उन्होंने कहा की हम चाहते है की भारत और पाकिस्तान की ये वार्ता जारी रहे, इस वार्ता का हम बेहद उत्सुकता से इंतजार कर रहे है और कहा हमने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ‘नवाज शरीफ’ और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हाल ही में हुई वार्ता के लिए यही कहेंगे की एक साझे खतरे के खिलाफ सहयोग के तरीकों को जारी रखें।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.com


Back to top button