एजुकेशन

क्या है “Public Administration”? कैसे आप इसके लिए एनरोल कर सकते है ?

जाने इस कोर्स से जुड़ी यह अहम बातें? 


अगर आपकी स्ट्रीम आर्ट्स है और आपकी दिलचस्पी पॉलिटिक्स में ज्यादा है तो आप इस कोर्स में अपना दाखिला करा सकते है, यह कोर्स है पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन। इस कोर्स में आपको राजनीति से जुडी बातें और सरकारी  मुद्दों के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। इस कोर्स  के खत्म  होने के बाद आप सरकारी नौकरी  के लिए भी अप्लाई  कर सकते है.

Public-Administration-RAS-Mains-2018

बात करते है की आखिर पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन है क्या ?

पब्लिक और एडमिनिस्ट्रेशन अलग- अलग शब्द है। पब्लिक का अर्थ है सार्वजनिक और एडमिनिस्ट्रेशन का अर्थ है कार्य करवाना। पब्लिक अडमिंस्ट्रेशन पब्लिक की सहूलियतों को देख कर  उनके लिए नई  पॉलिसीस तैयार करती है यानी की पब्लिक के हित में कार्य करती है.

जानते है पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के अंतर्गत क्या कार्य आते है

पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का काम पब्लिक एजेंसियों की देख रेख करना  है, बजट तैयार करना है, और सरकारी नीतियां को बनाना है। इसके अलावा पब्लिक एडमिन्सिट्रेशन  सिर्फ इकोनोमिकल ही नहीं बल्कि हेल्थ डिपार्टमेंट में भी उतना ही अहम  रोल  निभाता  है जैसे पब्लिक हेल्थ एडमिनिस्ट्रेटर के तौरपर मेडिकल और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए काम करते हैं. पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के अंदर सभी नागरिको से जुड़ी  सेवाओं  के कार्य आते है.

इस कोर्स को करने के लिए आपको इन बात का ध्यान रखना होगा को इस कोर्स को करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज पर पकड़ तेज होनी चाहिए.

यह कुछ अहम वजह हैं कि एडमिनिस्ट्रेशन एक इम्पोर्टेन्ट फील्ड है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए:

1. योजना: पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का रोल जो  है वो सरकार के अंतर्गत अलग- अलग योजनाओ को तैयार करना है जैसे अगर सरकार एक नयी  योजना लाने की तैयारी करती है तो उससे पहले पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन इन योजनाओं पर विचार करती है कि कैसे उसे सार्वजनिक तौर पर लागु किया जायेगा और वो योजना कैसे काम करेगी और उससे क्या लाभ हो सकता  है?

2. कोआर्डिनेशन: पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का काम सभी डिपार्टमेंटस के साथ कोआर्डिनेट भी करना है कि उन्हें पता रहे है कीअंतर-विभागीय स्तर पर क्या काम हो रहा है। पी.ए विभिन्न नीति-प्रभावित समूहों के बीच संपर्क के बिंदु हैं.

Read more: ‘child’s Education’ के लिए इन तरीके से कर सकते है आप सेविंग्स

3. सलाहकार: जब सरकार के द्वारा किसी बड़ी निति को लाया जाता है तो उसमे पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन अक्सर सरकारी अधिकारियों और विधायकों साथ बैठ  कर  सलाह  मश्वरा करते  है कि उस निति को कैसे लागू किया जाता  है.

4. गैरलाभकारी व्यवहार्यता: पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन  ना सिर्फ सरकारी काम में अपना रोल निभाता है बल्कि उन पर भी काम करते है जो गैर-लाभकारी संगठन (एनपीओ) नीति-संबंधित कारणों पर ध्यान केंद्रित करते हैं . इसके साथ ही  वह गैर-लाभ क्षेत्र में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेटर (एनपीओ) मैनजर्स के सलाहकार होते  हैं, और सरकारी अधिकारियों  से बात  करते है कि विधायकों और अधिकारियों के साथ मिलकर संगठन के हित में कैसे  काम करना है .

आप इस कोर्स के लिए कैसे एनरोल कर सकते है ?

अगर आप पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आप इसके लिए इग्नू कॉलेज से इसको  कर सकते है । उसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर https://onlineadmission.ignou.ac.in/admission/अगर आप इस कोर्स को ओपन से करना चाहते है तो आपको फ़ीस 3 ,500  हजार जमा करनी  होगी. आवदेन की आखिरी  तारीख  है 31  जनवरी 2019 .

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in

Back to top button