एजुकेशन

 बिना कोचिंग के UPSC की तैयारी कैसे करें? जानें आसान टिप्स और रणनीतियाँ

UPSC :  IAS बनने का सपना अब बिना कोचिंग भी पूरा हो सकता है – जानिए कैसे

UPSC :  बिना कोचिंग UPSC कैसे क्रैक करें? जानें पूरी रणनीति, किताबें और टाइमटेबल

UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा भारत की सबसे प्रसिद्ध और कठिन परीक्षाओं में से एक है। हर साल लाखों छात्र IAS, IPS, IFS जैसे पदों के लिए इस परीक्षा में भाग लेते हैं। अक्सर छात्रों को लगता है कि बिना कोचिंग के इस परीक्षा को पास करना नामुमकिन है। लेकिन सच्चाई यह है कि हर साल कई ऐसे उम्मीदवार सफल होते हैं जिन्होंने बिना किसी कोचिंग के सिर्फ सेल्फ स्टडी के दम पर ये परीक्षा पास की होती है ।

UPSC :भारत की सबसे प्रसिद्ध और कठिन परीक्षाओं में से एक है। हर साल लाखों छात्र IAS, IPS, IFS जैसे पदों के लिए इस परीक्षा में भाग लेते हैं।  बिना कोचिंग के भी आप पहले प्रयास में UPSC की परीक्षा कैसे पास कर सकते हैं। हम आपको सरल और प्रभावी तरीके बताएंगे, जिनका अनुसरण करके आप अपनी तैयारी को मज़बूत बना सकते हैं।  इसका सिलेबस बहुत ही बड़ा होता है। इसे बिना कोचिंग के पास कर पाना वाकई एक मुश्किल काम है। अगर सही तरह से रणनीति बनाई जाए और पूरे मन से तैयारी की जाए तो यह काम कोई इतना भी कठिन नहीं है। 

परीक्षा को समझना सबसे जरूरी है

सबसे पहले आपको UPSC परीक्षा का pattern और पाठ्यक्रम अच्छे से समझना होगा।

यूपीएससी की परीक्षा के तीन चरण होते है 

  • Preliminary (प्रारंभिक परीक्षा) – Objective Type
  • Mains (मुख्य परीक्षा) – Descriptive/Written
  • Interview (व्यक्तित्व परीक्षण)

Read More : Jagannath Rath Yatra 2025: पुरी में गूंजेगा ‘जय जगन्नाथ’, रथ यात्रा 2025 की पूरी जानकारी

पहले प्रयास में UPSC कैसे क्रैक करें?

बिना कोचिंग के पहले प्रयास में UPSC क्रैक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें 

  1. एक बेहतर रणनीति बनाएँ और उस पर काम करें। 
  2. सिलेबस के अनुसार अपना स्टडी मटीरियल तैयार करें। 
  3. शॉर्ट नोट्स बना लें और उनका रिवीज़न करें। 
  4. राइटिंग का अभ्यास करते रहें। 
  5. जितना हो सके सेल्फ स्टडी करें। 
  6. खुद का मूल्यांकन समय समय पर करते रहें। 
  7. फ्री ऑनलाइन लैक्चर्स अटेंड करें।  
  8. एक टाइम टेबल बनाएँ और सख्ती से उसका अनुसरण करें। 
  9. ऑप्शनल सबजेक्ट का चुनाव बहुत ही सोच समझकर लें, बेहतर होगा कि आप ऑप्शनल सबजेक्ट के रूप में उस विषय का चुनाव करें जिसमें आप बहुत ही अच्छे हों, और वह सबजेक्ट आपने ग्रेजुएशन में भी पढ़ा हो।

एक मज़बूत टाइमटेबल बनाएं

आपका टाइमटेबल ही आपकी कोचिंग है इसलिए टाइमटेबल  बना कर उसके अनुसार पढ़ाई करे 

रोज़ाना कम से कम 6 – 8 घंटे पढ़ाई करें  , इसके साथ ही हर विषय के लिए टाइम स्लॉट तय करें।

फिर हफ्ते मे एक दिन सिर्फ रिवीजन और टेस्ट के लिए रखे , छोटे छोटे लक्ष्य बनाएं और उन्हें पूरा करें । 

नोट्स बनाएं और रोज़ रिवीज़न करें

हर टॉपिक का संक्षिप्त और सरल नोट बनाएं
रोज़ाना 1-2 घंटे सिर्फ रिवीजन के लिए रखें
डिजिटल नोट्स के लिए चाहें तो Notion, OneNote का इस्तेमाल करें

करेंट अफेयर्स की तैयारी

करेंट अफेयर्स  UPSC की रीढ़ है। इसके लिए रोज़ एक अखबार पढ़ें इसके साथ ही PIB (pib.gov.in) से सरकारी योजनाएं पढ़ें और मासिक करेंट अफेयर्स मैगजीन  आदि का इस्तेमाल कर सकते है । 

मानसिक मज़बूती और मोटिवेशन बनाए रखें

सोशल मीडिया का इस्तेमाल कम से कम  करें  इसके साथ ही टॉपर्स का इंटरव्यू वीडियो देखें । नियमित योग और ध्यान करे इसके साथ ही परिवार और दोस्तों का भी सहयोग लें  । 

UPSC के इंटरव्यू के लिए तैयारी कैसे करें?

UPSC का इंटरव्यू आपके ज्ञान से ज्यादा आपके व्यक्तित्व की परीक्षा होती है। इसके लिए आपको खुद पर भरोसा रखना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही देश दुनिया से जुड़े मुद्दों पर खुल कर बात करना चाहिए । वैश्विक मुद्दों पर आप से बात किया जा सकता है और इंटरव्यू मे इससे रिलेटेड सवाल पूछे जा सकते है तो  हर विषय पर आपकी सोच परिपक्व और संतुलित होनी चाहिए।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button