एजुकेशन
JEE-एडवांस की ऑनलाइन आंसर शीट जारी हुई
![JEE-एडवांस की ऑनलाइन आंसर शीट जारी हुई 1 jee advance](https://i0.wp.com/hindi.oneworldnews.com/wp-content/uploads/2016/06/jee-advance.jpg?resize=640%2C470&ssl=1)
JEE-एडवांस की हुई परीक्षा की आंसर शीट ऑनलाइन जारी कर दी गर्इ। JEE-एडवांस की परीक्षा देने वाले छात्र www.jeeadv.ac.in पर जा कर आसंर सीट देख सकते है और सिर्फ 4 जून शाम चार बजे तक ही देख सकते है।
आसंर सीट देखने के लिए छात्रों को पोर्टल पर जाना होगा वहां लॉग इन आईडी और पासवर्ड डालना होगा। जिस के बाद छात्र की आंसर शीट डिस्पले हो जाएगी।
इसके बाद पांच जून को आंसर-की जारी की जाएगी और 12 जून को रिजल्ट घोषित होगा।
आपको बता दें, IIT में दाखिले के लिए JEE-एडवांस की परीक्षा करवाई जाती है। JEE-एडवांस से पहले JEE – मेन की परीक्ष हुई थी। JEE – मेन की रैंक के आधार पर राज्य स्तर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला लिया जाता है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in