एजुकेशन

कोलकाता के आईआईएम में पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट के लिए करें अप्लाई

कोलकाता के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने जनरल मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम में दाखिले के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। यह प्रोग्राम एक साल का है।

इस प्रोग्राम में हफ्ते में दो दिन तीन घंटे के ऑनलाइन सेशंस होंगे। क्लास और सेशंस की ऑनलाइन टाइंमिंग्स शनिवार तथा रविवार को सुबह नौ  बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक होगी। इस प्रोग्राम के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर, 2016 है।

एग्जाम आईआईएम के कोलकाता के कैंपस में ही होंगे। सफलतापूर्वक एग्जाम पास करने के बाद प्रतियोगी को आईआईएम कोलकाता की ओर से सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।

e725fe91b39ff69dcc32b67d340834be

इस प्रोग्राम में अप्‍लाई करने वाले उम्‍मीदवार के पास ग्रेजुएशन या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। ग्रेजुएशन के बाद दो से पांच सालों का वर्क एक्सपीरियंस और 2013 से 2014 के बीच CAT/GMAT का एग्जाम दिया होना जरूरी है।

सभी उम्मीदवारों का चयन CAT/GMAT स्कोर्स और पहले की एकेडमिक परफॉर्मेंस के आधार पर ही किया जाएगा।

उम्‍मीदवार इस प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए www.training.com/iimc/PGCGM पर क्लिक करें।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button