एजुकेशन
जेईई मेन-2016 की रैंकिंग में इस बार लड़को ने मारी बाजी
जेईई मेन 2016 की परीक्षा देने वालों के छात्रों के लिए खुशखबरी है। सीबीएसई ने जेईई मेन 2016 की रैंकिंग घोषित कर दी है जिसमें लड़को ने बाजी मार ली है।
जेईई मेन 2016 की रैंकिंग में पहला स्थान दिल्ली में रहने वाले दीपांशु जिंदल को मिला है।
जेईई मेन 2016 की रैंकिंग में दूसरा स्थान प्रत्युश मैनी को मिला है। वहीं तीसरा स्थान राजेश बंसल को मिला है। अगर लड़कियों की बात करें तो पहले स्थान पर तेलंगाना की रयाली गायत्री है और उसकी अखिल भारतीय रैंकिंग 11 है।
पहले 1000 विद्यार्थियों में से 853 छात्र हैं जबकि कुल 147 छात्राएं हैं। अखिल भारतीय रैंकिंग के आधार पर ट्रिपलआईटी, एनआईटी और अन्य संस्थानों में बीई और बीटेक पाठ्यक्रमों में दाखिले होते हैं। रैंकिंग में 60 प्रतिशत जेईई मेन के अंक और 40 प्रतिशत 12वीं की परीक्षा के अंकों पर आधारित होता है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in