एजुकेशन
ऐसे चेक करें नीट के सीट अलॉटमेंट के पहले राउंड के परिणाम
नेशनल एलीजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट 2016 के सीट अलॉटमेंट के पहले राउंड के परिणाम घोषित कर दिए गए है। जिस भी उम्मीदवार ने काउंसलिंग में हिस्सा लिया था, वह अधिकारिक वेबसाइट www.mcc.nic.in पर लॉग इन कर के अपने नतीजे देख सकते हैं।
आप को बता दें, आंकड़ों के अनुसार लगभग 7,31,223 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें लगभग 56 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की थी।
आइए जाने कैसे देखें रिजल्टः-
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर लॉग इन करें।
- फिर ‘UG Medical Counselling’ के लिंक पर क्लिक करें।
- वहां ‘online services’ के नीचे ‘result round 1’ के लिंक पर क्लिक करें।
- फिर अपना रोल नंबर या फिर राउंड नंबर जैसा आवश्यक विवरण डालें और सब्मिट पर क्लिक कर दें।
- इस के बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in