एजुकेशन

अद्भुत : पांच सब्जेक्ट में फेल, लेकिन इकोनॉमिक्स में 100 में 100

आपने कभी सुना है कि कोई स्टूडेंट पांच सब्जेक्ट में फेल हो गया। लेकिन किसी एक सब्जेक्ट में 100 में 100 ले आया हो।

नहीं न तो चलिए आज आपको एक ही स्टूडेंट के बारे में बताते हैं। एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार गुजरात के 12वीं का एक स्टूडेंट एक नहीं दो नहीं बल्कि पांच विषयों में फेल है। लेकिन इसके बाद भी इकॉनोमिक्स में उसने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं।

31resultguj

स्टूडेंट के गुजराती में 13, संस्कृत में 4, अंग्रेजी में 12, समाजशास्त्र में 20 और मनोविज्ञान में 5 नंबर आए है।

ऐसा रिजल्ट देख टीचर भी हैरान है। विशेषज्ञों का कहना है कि इकोनॉमिक्स में इतने नंबर लाना आसान नहीं है। खासकर उस स्टूडेंट के लिए जो पांच सब्जेक्ट में फेल हो।

वहीं दूसरी ओर शिक्षाविद् डॉक्टर कीर्ति जोशी का कहना है कि रिजल्ट बनाते वक्त हो सकता है टाइप में गलती हो गई हो जिसकी वजह से 10 की जगह 100 टाइप हो गया हो।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button