एमपी बोर्ड ‘रुक जाना नहीं’ के 10वीं के नतीजे घोषित
मध्य प्रदेश के ओपन स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने ‘रुक जाना नहीं’ के 10वीं कक्षा की परिक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। सभी छात्र अपना रिजल्ट ओपन स्कूल एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाकर अपने नतीजे देख सकते है।
आप को बता दें, ओपन स्कूल एजुकेशन बोर्ड ‘रुक जाना नहीं’ की 10वीं कक्षा की परिक्षा राज्यभर में 2 मार्च से 29 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। इससे पहले बोर्ड ने रुक जाना नहीं परीक्षा के हायर सेकण्डरी यानी 12वीं के नतीजे घोषित किए थे।
आइए जानते है कैसे चेक करें अपने नतीजेः-
नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले ओपन स्कूल एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाएं।
वहां High School (10th) Exam Result 2016 पर क्लिक करें।
फिर अपना रोल नंबर या फिर ओपन स्कूल रोल नंबर डालें और लॉग इन पर क्लिक करें।
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार ने ‘रुक जाना नहीं’ योजना को कक्षा 10वीं और 12वीं में फेल विद्यार्थियों के लिए शुरू किया था ताकि उनका एक साल खराब न हो।