एजुकेशन

Bihar Teacher Salary: बिहार में सरकारी शिक्षकों की सैलरी को लेकर आई बड़ी अपडेट, ये पदाधिकारी नहीं रोक सकते इनके वेतन

बिहार में सरकारी शिक्षकों की सैलरी को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए इसके तहत सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का पावर कम कर दिया है। अब ये दोनों अधिकारी शिक्षकों के वेतन पर डायरेक्ट रोक नहीं लगा पाएंगे। अब शिक्षा विभाग ही जांच के बाद इसका फैसला लेगा।

Bihar Teacher Salary: जिला शिक्षा पदाधिकारी पत्र लिखकर दिए निर्देश, शिकायत मिलने पर पहले होगी जांच फिर कार्रवाई


Bihar Teacher Salary: बिहार में शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है। अब किसी भी शिक्षक या प्रधानाध्यापक का वेतन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (DPO) या प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) नहीं रोक सकेंगे। शिक्षा विभाग ने इन अधिकारियों के अधिकारों में कटौती करते हुए यह फैसला लिया है। अब वेतन रोकने या कटौती करने का अधिकार सिर्फ जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) के पास होगा। पहले DPO और BEO शिक्षकों के काम में लापरवाही, समय पर स्कूल न आने, या विभाग को जानकारी न देने जैसे मामलों में उनका वेतन रोक सकते थे। इससे शिक्षकों को काफी परेशानी होती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब DPO और BEO को ऐसे किसी भी मामले की रिपोर्ट, सबूतों के साथ DEO को भेजनी होगी। DEO ही इस पर फैसला लेंगे कि शिक्षक का वेतन रोकना है या नहीं।

पत्र लिखकर दिए गए निर्देश

वैशाली जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO ) वीरेंद्र नारायण ने इस बारे में सभी DPO और BEO को पत्र लिखकर निर्देश जारी कर दिए हैं। पत्र में साफ कहा गया है कि जिले के विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों का शिक्षण कार्य में अभिरुचि नहीं लेने, विभाग की ओर से मांगी गई सूचना एवं प्रतिवेदन समय से नहीं देने, निर्धारित समय पर विद्यालय नहीं आने के साथ-साथ अन्य वजहों से प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक या वेतन कटौती कर दिया जाता है।

शिकायत मिलने पर पहले होगी जांच फिर कार्रवाई

दरअसल, पहले कई बार ऐसा होता था कि छोटी-मोटी गलतियों पर भी शिक्षकों का वेतन रोक दिया जाता था। इससे उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब DEO के इस फैसले से शिक्षकों को राहत मिलेगी और वे बिना किसी दबाव के अपना काम कर सकेंगे। DEO ने यह भी कहा है कि अगर किसी शिक्षक के खिलाफ कोई शिकायत मिलती है, तो उसकी जांच की जाएगी। अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो नियमों के मुताबिक कार्रवाई होगी। DEO ने सभी अधिकारियों से कहा है कि वे शिक्षकों के साथ न्याय करें और बिना किसी भेदभाव के काम करें।

Read More: Vande Bharat: आज देशवासियों को मिलेगा तीन नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

जिले के 60 शिक्षक आइआरए अवार्ड से सम्मानित

भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान पुणे की इंस्पायरिंग इंडिया इन रिसर्च, इनोवेशन एंड स्टेम एजुकेशन टीम की ओर से जिले के सरकारी विद्यालयों में गणित एवं विज्ञान पढ़ाने वाले 60 शिक्षकों का चयन आईआरए अवार्ड के लिए किया गया है। इन शिक्षकों को तीन सितंबर को बीआइटी परिसर पटना के दशरथ मांझी श्रम कौशल विकास आडिटोरियम में अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button