एजुकेशन

अगर आप भी बनना चाहते है आईएएस, तो फॉलो करें इन चीजों को…

देश की सबसे कठिन परीक्षा है यूपीएससी की,कैसे करे  इसकी  तैयारी 


देश के लगभग हर दूसरे युवक और युवती का सपना है कि उसकी सरकारी नौकरी हो। ताकि उसका भविष्य सुरक्षित हो जाएं। इसके लिए भारत सरकार हर साल तरह-तरह की सरकारी परीक्षाओं आयोजन कराती है। क्लर्क से लेकर आईएएस तक के लिए बच्चे जी जान लगाकर तैयारी करते हैं। हर साल होने वाली सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा में सबसे कठिन यूपीएससी की परीक्षा है।

यूपीएससी
यूपीएससी

यह तो हम सभी जानते है लोक संघ सेवा आयोग(यूपीएससी) सिविल परीक्षा को आयोजित कराता है। यह देश की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा है। देश में लगभग हर साल लाखों बच्चे यह परीक्षा देते हैं। लेकिन सफलता कुछ बच्चों को ही सफलता मिल पाती है। आखिर ऐसा क्या करते है यह बच्चे की उन्हें इस कठिन परीक्षा में सफलता मिलती है।

तो चलिए आज आपको बताते हैं इसका राज

· तैयारी शुरु करने से पहले कुछ रुल बनाएं

हां एकदम सही बात है। जब भी हम अपना घर बनाते है तो हर चीज पहले ही तय समय के अनुसार और कईयों की सलाह लेकर करते हैं। तो करियर के मामले में समझौता क्यों करें। तो अगर आप भी यूपीएससी की तैयारी करने का मन बना चुके हैं और तैयारी शुरु करना चाहते हैं। तो सबसे पहले  कुछ रुल जरुर फॉलो करें। सबसे पहले पढ़ने के लिए एक रुटीन तैयार करें और उसके अनुसार ही रोजाना पढ़ाई करें। क्योंकि एग्जाम बहुत ज्यादा कठिन है तो कुछ समय के लिए दिन दुनिया की चकाचौंध से दूर रहें। हो सकता है यह सारी चीजें आपकी पढ़ाई में असर डालें। कुछ लोगों का कहना है कि आप सोशल साइट से दूरी बना लें। लेकिन ऐसा नहीं है कि सोशल साइट आपका समय जायां करती है। सोशल साइट पर कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी मिलती है। बस यह आप पर निर्भर करता है कि आप इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं।

एग्जाम देते स्टूडेंस

· न्यूजपेपर जरुर पढ़े

आईएएस बनने का ख्वाब पाला है और आप रोजाना न्यूजपेपर नहीं तो यह अंधेरे में तीर चलाने जैसा होगा। क्योंकि बिना न्यूजपेपर पढ़े कुछ नहीं हो सकता है। क्योंकि यहां से ही देश, दुनिया, अर्थव्यवस्था और सरकार की नई योजनाओं के बारे में पता चलता है। साथ ही हॉर्ड कॉपी से पढ़ी हुई चीजें ज्यादा समय तक याद रहती है।

· अपने नोट्स स्वयं बनाएं

जी हां अगर यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं तो कोशिश करें की खुद ही अपने नोट्स बनाएं। क्योंकि हो सकता है जिससे अपने नोट्स लिए है उसके नोट्स पुराने हो गए हो और उसके बाद कई बदलाव आएं है। इसलिए बेहतर होगा आप खुद के ही नोट्स बनाएं और इससे आपको चीजें भी जल्दी याद हो जाती है।

· एनसीआरटी की बुक्स को पढ़े

हां यूपीएससी की तैयारी करनी है तो एनसीआरटी की बुक को अच्छी तरह से पढ़े। वैसे तो हमने स्कूल के दिनों में यह सभी किताबें पढ़ी होती है। लेकिन फिर भी जब आप यूपीएससी की तैयारी करते है तो इन्हें जरुर फॉलो करें। खासकर सोशल साइंस की किताबों की। कुछ प्रसिद्ध लेखकों की किताबों की जरुरु पढ़े।

· ऑप्शनल सब्जेक्ट समझदारी से चुनें

कॉलेज जाने वाले और यूपीएससी की तैयारी करने वाले तमाम स्टूडेंट्स को पिछले साल के सवालों और यूपीएससी के सिलेब्स के हिसाब से ऑप्शनल सब्जेक्ट की तैयारी शुरु कर देनी चाहिए। ताकि अभ्यर्थी ऑप्शनल सब्जेक्ट की पहले ही तैयारी कर लें। ऐसा करना उन्हें दूसरों से अलग कर देता है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button