नीट परीक्षा के आधार पर IP यूनिवर्सिटी में बीडीएस और एमबीबीएस के होंगों दाखिले
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जुड़े सभी संस्थानों में बीडीएस और एमबीबीएस कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इन कोर्स में दाखिला नीट परीक्षा की रैंकिंग के आधार पर ही मिलेगा।
इन कोर्स के रजिस्ट्रेशन सिर्फ एक सितंबर शाम चार बजे तक ही कराए जा सकते है। नीट परीक्षा की रैंकिग के आधार पर छात्र आर्मी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस, ईएसआईसी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, एनडीएमसी मेडिकल कॉलेज हिंदु राव हॉस्पिटल, वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एंड सफदरजंग हॉस्पिटल में भी दाखिला ले सकते हैं।
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी
आप को बता दें, पिछले साल तक इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिट से जुड़े सभी संस्थानों के बीडीएस और एमबीबीएस कोर्स में दाखिले आईपीयू सीईटी परीक्षा के आधार पर दिया जाता था, लेकिन इस साल से यह प्रवेश परीक्षा रद्द कर दी गई है और दाखिले नीट परीक्षा के आधार पर दिए जा रहे हैं।
सभी छात्र अधिक जानकारी के लिए यहां http://www.ipu.ac.in/ क्लिक कर सकते है।