दिल्ली

विवेक बिंद्रा पर थाने में केस हुआ दर्ज,पत्नी ने लगाया घरेलू हिंसा का आरोप: Motivational Speaker Vivek Bindra

विवेक बिंद्रा का अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने के मामले में नोएडा के सेक्टर-126 थाने में केस दर्ज हुआ है और यह केस उनकी पत्नी यानिका और उनके भाई वैभव क्वात्रा ने शिकायत दर्ज कराई है।

यानिका के पूरे शरीर पर चोट के निशान, सुन तक नहीं सकती, दिल्ली के निजी अस्पताल में चला उपचार : Motivational Speaker Vivek Bindra

विवेक बिंद्रा का अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने के मामले में नोएडा के सेक्टर-126 थाने में केस दर्ज हुआ है  और यह केस उनकी पत्नी यानिका और उनके भाई वैभव क्वात्रा  ने शिकायत दर्ज कराई है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

विवेक बिंद्रा पर घरेलू हिंसा का आरोप –

यह घटना नोएडा के सेक्टर 94 में सुपरनोवा वेस्ट रेजीडेंसी में हुई थी जहां पर ये लोग रहते हैं। यह घटना 7 दिसंबर की सुबह विवेक बिंद्रा और उनकी मां प्रभा के बीच तीखी नोकझोंक हो रही थी। जब यानिका ने बीच-बचाव करने के लिए आगे आई, तो बिंद्रा ने उस पर हमला कर दिया। और इस हमले में यानिका को बहुत चोट आ गई। फिर विवेक बिंद्रा ने अपनी पत्नी यानिका को एक कमरे के अंदर ले गए, उसके बाल खींचे और उसके साथ मारपीट किया है और साथ ही बिंद्रा ने उनका फोन भी तोड़ दिया। यह भी आरोप लगाया गया है कि यानिका के साथ इस कदर मारपीट की गई है कि उनका कान का पर्दा तक फट गया है। पिटाई के बाद यानिका का कई दिन तक दिल्ली के निजी अस्पताल में उपचार चलता रहा था यहां तक की यानिका के शरीर पर गहरे घाव हैं। केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Read More-: वेटिंग लिस्‍ट की समस्‍या होगी शून्‍य, जानिए क्या है रेलवे की बड़ी प्लानिंग: Train Waiting List

इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स –

विवेक बिंद्रा एक बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड (बीपीसीएल) के सीईओ हैं और उन्हें यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर लाखों लोग फॉलो करते हैं। लेकिन हाल ही में यूट्यूबर संदीप माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर “बिग स्कैम एक्सपोज़” शीर्षक से एक वीडियो जारी किया था। जिसमें कुछ छात्रों ने बिंद्रा की कंपनी द्वारा धोखा दिए जाने का दावा किया था। हालांकि बिंद्रा ने सभी आरोपों से इनकार किया है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button