Raghav Chadha News: परिणीति के होने वाले पति, राघव चड्ढा पर किया कौवे ने हमला
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा को संसद परिसर में एक कौवे ने किया हमला। इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
Raghav Chadha News: बीजेपी ने कसा तंज, “झूठ बोले कौवा काटे”
Raghav Chadha News: आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा को संसद परिसर में एक कौवे ने किया हमला। इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
मानसून सत्र में भाग लेने संसद भवन पहुचे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्डा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में साफ दिख रहा कौवे ने उनपर किस तरह हमला किया है और वो बचने की कोशिश करते हुए दिख रहे है।
बीजेपी ने क्या कहा?
इस वायरल तस्वीर को लेकर बीजेपी ने राघव चड्ढा पर कसा तंज। दिल्ली बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए यह लिखा गया कि ‘झूठ बोले कौवा काटे, आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया कौवे ने झूठे को काटा !’
झूठ बोले कौवा काटे 👇
आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया कौवे ने झूठे को काटा ! pic.twitter.com/W5pPc3Ouab
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) July 26, 2023
राघव चड्ढा ने दिया बीजेपी को जवाब
राघव चड्ढा ने भी बीजेपी (BJP) के इस ट्वीट का बखूबी जवाब दिया है। उन्होंने बीजेपी के इस ट्वीट पर ही रिट्वीट करते हुए लिखा, “रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, हंस चुगेगा दाना दुनका और कौवा मोती खाएगा। आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया।”
‘रामचन्द्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा,
हंस चुगेगा दाना दुनका और कौवा मोती खाएगा’आज तक सिर्फ़ सुना था, आज देख भी लिया https://t.co/skKUCm4Kbs
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) July 26, 2023
कब की है ये वायरल तस्वीर
बता दें कि यह वायरल तस्वीर बीते मंगलवार 24 जुलाई की है। राघव चड्ढा राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने के बाद फोन पर बात करते हुए आ रहे थे। इतने में उनके सिर के ऊपर कौआ आया और उन्हें चोंच मारने की कोशिश की लेकिन उन्होंने नीचे झुक कर अपना सिर बचा लिया। इस दौरान उन्हें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com