दिल्ली

Karol Bagh Food Market: दिल्ली के करोल बाग मार्किट के चटाकेदार जायेके…

Karol Bagh Food Market: करोल बाग में आपको जगह-जगह बहुत सारे टेस्टी फूडस खाने को मिल जाएंगे।

Karol Bagh Food Market: दिल्ली के करोल बाग मार्किट में खाना न भूलें ये टेस्टी फूडस…


Karol Bagh Food Market: करोल बाग मार्किट शादी की शॉपिंग के लिए दिल्ली का एक पसंदीदा मार्किट है, कहतें है करोल बाग जाने के बाद आपको बिल्कुल भी निराशा नहीं होगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह मार्किट शादी की शॉपिंग के लिए ही नहीं बल्कि तरह-तरह के जायके का लुत्फ उठाने वाले लोगों के लिए भी काफी ज्यादा फेमस है।

जी हां, करोल बाग में आपको जगह-जगह बहुत सारे टेस्टी फूडस खाने को मिल जाएंगे। ऐसे में अगर आप करोल बाग जा रहे हैं, तो इस मार्किट में पहुंचने के बाद यहां की फेमस खाने-पीने की जगहों को बिल्कुल मिस न करें।

Read more:- Healthy Food Habbits: खाने के बाद अगर आपके भी पेट में होता है दर्द तो अपनाएं ये नुस्खे, तुरंत मिलेगा राहत

रोशन दी कुल्फी

करोल बाग में मेन रोड पर ही रोशन दी कुल्फी नाम की दुकान है, जो 74 साल से भी ज्यादा पुरानी है। इस दुकान की माउथ मेल्टिंग कुल्फी लोगों को इतनी पसंद आई कि यह आज एक बड़ा नाम बन गई है। और यहां कुल्फी ही नहीं बल्कि आप छोले भठूरे, चाट पापड़ी, डोसा जैसी चीजों का भी लुत्फ उठा सकते हैं। ऐसे में अगर आप करोल बाग आ रहे हैं, तो यहां की रोशन दी कुल्फी खाना बिल्कुल न भूलें।

We’re now on WhatsApp. Click to join

गणेश रेस्टोरेंट

यह जगह वैसे तो फिश लवर्स के लिए बहुत ज्यादा फेमस है। लेकिन यहां आपको बढ़िया चिकन टिक्का, सीख कबाब, एग पकौड़ा भी खाने को मिल जाएंगा। इस रेस्तरां में फिश को किसी बड़े चम्मच से नहीं बल्कि हाथों से फ्राई किया जाता है, जोकि खाने में बहुत ही ज्यादा टेस्टी लगती है।

ओम कार्नर

यह जगह अपने फेमस छोले-भटूरे के लिए जानी जाती है। ऐसा कहा जाता है कि जिसने यहां के छोले भटूरे एक बार खा लिए वो फिर कभी दूसरी जगह के छोले भटूरे ट्राई करने के बारे में सोच ही नहीं सकता। असल में ओम कार्नर में लोग टेस्ट के साथ-साथ भटूरे में भरी पनीर की स्टफ़िंग को भी बहुत पसंद करते हैं। इतना ही नहीं, यहां छोले-भटूरे के साथ मिलने वाली प्याज-अचार और हरी मिर्च का कोम्बिनेशन मजा ही लगा देता है।

 

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button