IIT Delhi : दिल्ली आईआईटी ने किया कमाल, बनाई दुनिया की सबसे मजबूत बुलेट प्रूफ जैकेट
ये BS-6 अनोखा बुलेट प्रूफ जैकेट स्नाइपर गन से 6 बुलेट फायर झेलने के साथ बाकी बुलेट प्रूफ जैकेट की तुलना में, ढाई किलो तक कम वजन के साथ बना है।
IIT Delhi : ये स्नाइपर गन की गोलियां भी कर देगी फेल,जानें ऐसा क्या है इस खास बुलेट प्रूफ जैकेट में
बुलेट प्रूफ जैकेट एक बार में 6 स्नाइपर शॉट झेलने की क्षमता रखता है मतलब अगर कोई स्नाइपर गन से इस बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली चलती तो 6 बुलेट तक इस जैकेट को कोई नुकसान नहीं होगा और ना ही इसे पहनने वाले सैनिक को, इसे कोई नहीं भेद सकता।
दिल्ली आईआईटी के प्रोफेसर नरेश भटनागर –
दिल्ली आईआईटी के प्रोफेसर नरेश भटनागर ने भारतीय सेना के जवानों के लिए एक शानदार बुलेट प्रूफ जैकेट तैयार किया गया है। ये कोई मामूली बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं, बल्कि विशेष तौर पर बनाई गई बिल्कुल अलग तरह की जैकेट होगी। इस तरह की जैकेट अभी किसी भी अन्य देश के पास नहीं है। अमेरिकी आर्मी हो, या फिर शातिर चीन की फौज कोई भी अब भारतीय सेना को टक्कर नहीं दे पाएगा। एक ऐसा अनोखा बुलेट प्रूफ जैकेट, जो 6 स्नाइपर शॉट झेलने की क्षमता रखता है। जहां पूरे विश्व की बड़ी ताकत अब भी सिर्फ तीन स्नाइपर शॉट झेलने की क्षमता वाले बुलेट प्रूफ जैकेट का इस्तेमाल कर रही है, वहीं अब भारत उन देशों से एक कदम आगे बढ़कर BS-6 बुलेट प्रूफ जैकेट का इस्तेमाल करेगा।
Read More: IIT Campus in Abu Dhabi: अबू धाबी में स्थित होगा दिल्ली का आईआईटी कैंपस
BS-6 बुलेट प्रूफ जैकेट खासियत –
इस अनोखे और बेहद ही खास तरह के BS-6 बुलेट प्रूफ जैकेट की पेशकश करते हुए कहा कि, वे बीते 15 सालों से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। शुरुआत में इस बुलेट प्रूफ जैकेट को bs5 के मानकों के आधार पर तैयार किया जा रहा था। तैयार होने के बाद इस बुलेट प्रूफ जैकेट को bs5 के मानक पर रखा गया तो ये BS-6 के मानकों पर खरी उतरी थी। एक बार में इसपर स्नाइपर गन से 6 बुलेट फायर किए जाएं, तो ये उसे आसानी से झेल लेगा। 6 स्नाइपर शॉट से इस BS-6 बुलेट प्रूफ जैकेट को कोई नुकसान नहीं होगा। और न ही इसके अंदर मौजूद सैनिक को कुछ होगा। ये जैकेट दुनिया भर में इस्तेमाल हो रहे कई बुलेट प्रूफ जैकेट से कई मायनों में काफी आगे है। ये 6 स्नाइपर शॉट झेलने की क्षमता रखता है, बल्कि वजन के लिहाज से भी ये काफी ज्यादा मजबूत है। ये BS-6 अनोखा बुलेट प्रूफ जैकेट बाकी बुलेट प्रूफ जैकेट की तुलना में, ढाई किलो तक कम वजन के साथ बना है। बुलेट प्रूफ जैकेट वजन करीब 10.5 किलोग्राम होता है। लेकिन इस जैकेट का एक हल्का संस्करण डिजाइन किया है जिसका वजन सिर्फ 8.2 किलोग्राम है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com