दिल्ली

Delhi Premium Bus Service: दिल्ली की सड़को पर अब दौड़ेंगी प्रीमियम सरकारी बसें, यात्रियों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं

अरविंद केजरीवाल की सरकार अब दिल्‍ली वासियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। दिल्‍ली सरकार की नई स्‍कीम से खासकर लाखों नौकरीपेशा लोगों को राहत मिलेगी।

Delhi Premium Bus Service: जानिए क्या है इस योजना का उद्देश्य, यहां हो रहा ट्रायल


Delhi Premium Bus Service: मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार आमलोगों को सहूलियत देने के लिए लगातार स्‍कीम बना रही है। उन योजनाओं को धरातल पर भी उतारा जा रहा है। केजरीवाल सरकार ने हाल में ही मोहल्‍ला बस सर्विस चलाने की घोषणा की थी। फिलहाल इसका ट्रायल रन चल रहा है और जल्‍द ही इसे अमल में लाया जाएगा। इन सबके बीच दिल्‍ली सरकार ने नौकरीपेशा लोगों को एक और बड़ी सुविधा देने का ऐलान किया है। केजरीवाल सरकार जल्‍द ही लग्‍जरी बस सर्विस शुरू करने की तैयारी में है। सबकुछ यदि ठीक ठाक रहा तो जुलाई के अंत या फिर अगस्‍त के पहले सप्‍ताह में इस सर्विस को शुरू कर दिया जाएगा।

जानिए क्या है इस योजना का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य निजी वाहनों के इंट्रासिटी उपयोग को कम करना और प्रदूषण पर अंकुश लगाना है। परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, योजना के तहत दो एग्रीगेटर्स उबर और एवेग को एनसीआर में बसें चलाने के लिए लाइसेंस दिए गए हैं और वे उन मार्गों को अंतिम रूप दे रहे हैं, जिन पर सेवाएं शुरू की जाएंगी। अधिकारी ने कहा कि इन दोनों एग्रीगेटर की नीति को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है। हम इस महीने के अंत तक या अगस्त के पहले सप्ताह तक बसों को हरी झंडी दिखाने का लक्ष्य बना रहे हैं। योजना के अनुसार प्रीमियम बस पूर्ण एसी लक्जरी बस है। बस में दर्शकों की सुविधा के लिए वाईफाई, जीपीएस और सीसीटीवी होगा।

Wi-Fi और GPS की सुविधा

लग्‍जरी बस सर्विस स्‍कीम के तहत पैसेंजर्स को कई तरह की अत्‍याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। योजना के अनुसार, पूरी तरह से AC बस ही प्रीमियम लग्‍जरी बस की श्रेणी में आएगी। इसमें कम से कम 9 यात्रियों के बैठने की क्षमता हो, पहले से आरक्षित सीटें हों। इसके अलावा बस में Wi-Fi, GPS और CCTV कैमरे की सुविधाएं भी होना अनिवार्य है।

तीन हफ्ते में आने लगेगी खेप

आपको बता दें कि ट्रायल के बाद दो से तीन सप्ताह में मोहल्ला बसों की खेप आनी शुरू हो जाएगी। मोहल्ला बस योजना का लक्ष्य नौ मीटर लंबी इलेक्ट्रिक बसों के द्वारा दिल्ली वासियों को उनके घर के आसपास फीडर बस सेवाएं प्रदान करना है। केजरीवाल सरकार की योजना है कि 2025 तक कुल 2,180 ऐसी बसें शुरू करने की है, जो विशेष रूप से सीमित सड़क चौड़ाई या भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों के लिए होंगी।

यहां हो रहा ट्रायल

ट्रायल रूट 1- मजलिस पार्क से प्रधान एन्क्लेव

प्रधान एन्क्लेव पुस्ता (लिटिल स्टार स्कूल), प्रधान एन्क्लेव ए-ब्लॉक, बाबा कॉलोनी पुस्ता, एपेक्स स्कूल, जगतपुर मोड़, मिलन विहार चौक, झोरडा पुलिस चौकी (कायाकल्प अस्पताल), संगम विहार गली नंबर-4, झारोदा मेट्रो स्टेशन, हरदेव नगर, बुराड़ी मेट्रो स्टेशन, बुराड़ी क्रॉसिंग, मुकुंदपुर चौराहा, मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन

ट्रायल रूट 2- अक्षरधाम से मयूर विहार फेज-तीन

अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन, दिल्ली पुलिस अपार्टमेंट, नोएडा मोड़, मयूर विहार फेज-1 मेट्रो स्टेशन, मयूर विहार फेज-1 एसटीए अथॉरिटी, मेट्रो स्टेशन पॉकेट-ए गुरुद्वारा, त्रिलोक पुरी-36 ब्लॉक, त्रिलोक पुरी-26 ब्लॉक, त्रिलोक पुरी-13 ब्लॉक⁠, चांद सिनेमा, सुपर बाज़ार⁠, कल्याण पुरी चौराहा, कोंडली मोड़, राजबीर कॉलोनी पुल नंबर-1, बड़ी मस्जिद पुल नंबर-2, ⁠गाजीपुर थाना, घरोली एक्सटेंशन, सपेरा बस्ती, मयूर विहार फेज-3 पेपर मार्केट

पार्किंग और रखरखाव के लिए बनाए गए 16 डिपो

पूर्वी जोन… गाजीपुर डिपो में 60 मोहल्ला बसें होंगी। पूर्वी विनोद नगर में 180 मोहल्ला बसें होंगी।

पश्चिम जोन… द्वारका मुख्य डिपो में 40 मोहल्ला बसें होंगी। द्वारका सेक्टर 2 डिपो में 180 मोहल्ला बसें होंगी। केशोपुर डिपो 180 मोहल्ला बसों को समायोजित करेगा। पीरागढ़ी डिपो में 135 मोहल्ला बसें होंगी। शादीपुर डिपो में 230 मोहल्ला बसें होंगी। द्वारका सेक्टर 9 डिपो में 20 मोहल्ला बसें होंगी।

दक्षिण जोन… कुशक नाला डिपो में 350 मोहल्ला बसें होंगी। अंबेडकर नगर डिपो में 180 मोहल्ला बसें होंगी।

उत्तरी जोन… मुंडका डिपो में 60 मोहल्ला बसें होंगी। नांगलोई डीएमआरसी में 60 मोहल्ला बसें होंगी। नांगलोई डीटीसी डिपो में 180 मोहल्ला बसें होंगी। रिठाला डिपो में 70 मोहल्ला बसें होंगी।

Read More: Delhi Metro: अगर दिल्ली मेट्रो में ले जा रहें हैं शराब तो यात्री हो जाएं सावधान, ये रही नई एडवाइजरी

45 मिनट में हो जाएगी चार्ज

मोहल्ला बस 196 किलोवाट की कुल क्षमता वाले छह बैटरी पैक से सुसज्जित है। यह 45 मिनट की चार्जिंग के साथ 200 किमी की रेंज प्रदान करती है। 9 मीटर की इन मोहल्ला बसों में 23 यात्री सीटें।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button