Delhi: दिल्ली में ISIS आतंकियों की तलाश जारी, NIA ने किया 3 लाख का इनाम घोषित
दिल्ली के अलग अलग इलाकों में इंटेलिजेंस एजेंसी की छापेमारी चल रही है। दरअसल NIA को खबर मिली है कि राजधानी दिल्ली में ISIS के तीन आतंकवादी छिपे हो सकते है इसलिए NIA ने खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ अपनी जांच शुरू कर दी है।
Delhi: दिल्ली के अलग अलग इलाकों में एनआईए की छापेमारी, फरार आतंकियों की तलाश
दिल्ली के अलग अलग इलाकों में इंटेलिजेंस एजेंसी की छापेमारी चल रही है। दरअसल NIA को खबर मिली है कि राजधानी दिल्ली में ISIS के तीन आतंकवादी छिपे हो सकते है इसलिए NIA ने खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ अपनी जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली के कई इलाकों में छापेमारी हो चुकी है और अभी तक आतंकियों का कुछ पता नहीं चल पाया है। NIA ने इन आतंकियों पर तीन तीन लाख का इनाम भी रखा है। दिल्ली में ISIS के तीन आतंकियों के छिपने की खबर मिलते ही उनकी तलाश शुरू कर दी गयी थी। ये तीनों आतंकी पुणे ISIS केस में वांटेड हैं और इनका दिल्ली कनेक्शन निकलने के बाद दिल्ली की स्पेशल सेल भी मामले की छान बीन कर रही है।
जानकारी के मुताबिक आतंकियों के नाम मोहम्मद शाहनवाज आलम उर्फ शैफी उज्जमा उर्फ अब्दुल्ला, रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्लाह फयाज शैख है। इस ऑपरेशन में NIA के साथ पुणे पुलिस की टीम भी शामिल है।
छापेमारी में मिली खतरनाक चीज़ें
आपको बता दें एनआईए ने पिछले दिनों पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी और उत्तराखंड की कई जगहों पर छापेमारी कर चुकी है, और बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान भारी संख्या में पिस्टल, गोला बारूद के साथ-साथ बम बनाने वाली चीज़ें बरामद हुई है।
पिछले दिनों हुई छापेमारी में पुलिस ने कई अपराधियों को गिरफ्त में लिया है जो गैर क़ानूनी काम करते हुए पकड़े गए है। लेकिन उनसे पूछताछ करने के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। ANI के अधिकारी ने कहा है कि वे आतंकियों को जल्दी ही गिरफ्तार करने में कामयाब होंगे।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com