दिल्ली

Best Iskcon Temple in Delhi: दिल्ली में बसे है इस्कॉन के ऐसे 4 मंदिर जिससे देख, आपको भी याद आ जाएंगे वृंदावन के बिहारी जी

दिल्ली एनसीआर में कई ऐसे फेमस इस्कॉन है जहाँ आप अपनी वीकेंड की छुट्टी में जा सकते है और वहाँ जाकर आपको बांके बिहारी के टेम्पल जैसा ही महसूस होने वाला है, आइये आपको कुछ फेमस मंदिरो के बारे में बताते है!

Best Iskcon Temple in Delhi ये हैं दिल्ली-एनसीआर के टॉप 4 इस्कॉन मंदिर, जहां होंगे साक्षात राधा-कृष्ण के दर्शन


Best Iskcon Temple in Delhi: अगर आप मथुरा वृन्दावन जाने का चाहते है और आपको ऑफिस से छुट्टी नहीं मिल रही है तो निराश ने हुए, दिल्ली एनसीआर में कई ऐसे फेमस इस्कॉन है जहाँ आप अपनी वीकेंड की छुट्टी में जा सकते है और वहाँ जाकर आपको बांके बिहारी के टेम्पल जैसा ही महसूस होने वाला है, आइये आपको कुछ फेमस मंदिरो के बारे में बताते है!

सबसे पहले नंबर पर आता है सबसे बड़ा ईस्ट ऑफ कैलाश का इस्कॉन जो की 1998 में खोला गया था. आप यहाँ सुबह 6:00 से रात 9:00 तक कभी भी जाकर राधा और कृष्ण की सुंदर मूर्तियां के दर्शन कर सकते है साथ ही यहाँ का तो नजदीकी मेट्रो स्टेशन नेहरू प्लेस और कैलेश कॉलोनी है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ISKCON East Of Kailash (@iskcon_delhi_eok)

वही रोहिणी सेक्टर 25 में हाल में एक नए और बेहद खूबसूरत इस्कॉन का उद्घाटन हुआ है इस मंदिर के अंदर की सुंदरता को देख आपको वृंदावन के प्रेम मंदिर और बांके बिहारी की याद आ जाएगी! इस मंदिर का नाम श्री श्री राधा माधव मंदिर है.बात कर नजदीकी मेट्रो स्टेशन की तो आप रिठाला स्टेशन उतर कर थोड़ा पैदल चल सकते है या रिक्शा लेकर मंदिर तक पहुंच सकते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ” Sri Sri Radha Govind Dev Ji Temple ” (@iskcon_noida)

We’re now on WhatsApp. Click to join

Read more:- Lord Krishna Temple: केरल का ऐसा अनोखा मंदिर जहां श्री कृष्ण होते जा रहे हैं दुबले, 10 बार लगाया जाता है भाेग, बड़ी ही रहस्यमयी है यहां की मूर्ती

दिल्ली में नॉएडा के अग्रसेन मार्ग, सैक्टर-33 में भी एक भगवान कृष्ण और राधा का खूबसूरत और दिल को छु लेने वाला इस्कॉन स्थित है. इस मंदिर का वातावरण आपको बांके बिहारी याद दिलाएगा.इस मंदिर को नॉएडा के सबसे बड़े मंदिरो में से एक माना जाता है. साथ ही ऐसा भी कहा जाता है इस मंदिर को बनाने के लिए राजस्थान के कारीगरों को बुलाया गया था.

इसके साथ ही दिल्ली के द्वारका सेक्टर 13 में भी एक रुक्मिणी द्वारकाधीश मंदिर है जिसे लोग इस्कॉन द्वारका के नाम से जानते है इस मंदिर में आपको श्री गौरा-नितई, श्री श्री रुकिमनी द्वारकाधीश और श्री श्री जगन्नाथ बलदेव सुभद्रा महारानी जी के दर्शन करने को मिलेंगे.इस मंदिर का निर्माण 2012 में किया गया था तभी ये मंदिर कृष्ण भक्तों को बहुत प्रिये है!

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button