Air Pollution: दिल्ली में AQI पहुंचा 900 के पार, 10 नवंबर तक स्कूल बंद रहने का आदेश
दिल्ली की हवा दिन प्रतिदिन दम घोटने वाली होती जा रही है। आज की सुबह का AQI 900 से ज्यादा दर्ज़ किया गया है ये हवा एक समय में 30 सिगरेट पिने के बराबर है। इसलिए बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजधानी के सभी सरकारी और प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद करने का आदेश दिया है।
Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए सरकार ने स्कूल बंद करने का किया फैसला
दिल्ली की हवा दिन प्रतिदिन दम घोटने वाली होती जा रही है। आज की सुबह का AQI 900 से ज्यादा दर्ज़ किया गया है ये हवा एक समय में 30 सिगरेट पिने के बराबर है। इसलिए बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजधानी के सभी सरकारी और प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद करने का आदेश दिया है।
इससे पहले भी प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने 3 और 4 नवंबर को दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट प्राइमरी स्कूल को बंद करने का आदेश दिया था और सोमवार से स्कूल खुलने वाले थे, लेकिन आज की सुबह दिल्ली के कई इलाकों में AQI 900 के पार पहुँचा। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए सरकार ने ये फैसला किया कि अब कक्षा पांचवी तक के बच्चों की छुट्टियां बढ़ाकर 10 नवंबर तक कर दिया जाए। हालाँकि 6-12 तक के बच्चों के लिए अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है लेकिन सलाह दी जा रही है कि उनकी क्लास ऑनलाइन कर दी जाए।
Read More: Delhi Air Pollution: बढ़ते वायु प्रदूषण पर कांग्रेस ने की व्यापक सुधार की मांग
प्रतिबंधित वाहन पर लगेगा चलान
बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते केंद्र के प्रदूषण नियंत्रण पैनल ने गैर-आवश्यक निर्माण कार्य, पत्थर तोड़ने और खनन पर तुरंत प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल चार पहिया वाहनों के चलने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। अगर ऐसी गाड़ी सड़कों पर नजर आईं तो इन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. दिल्ली परिवहन विभाग ने एक आदेश में BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल गाड़ी चलाने पर 20000 रुपये तक का चलान काटा जाएगा।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com