हॉट टॉपिक्स

9 से 30 नवंबर तक पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ा


प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने 9 नवंबर से 30 नवंबर तक बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और दीवाली को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.

एनजीटी ने यह आदेश सिर्फ दिल्ली एनसीआर को ही नहीं बल्कि आसपास के कई जिलों को दिया है. इसके अलावा भी देश के विभिन्न हिस्सों में जहाँ भी प्रदूषण की मात्रा ज्यादा है, यह निर्देश उन जिलों को भी दिया गया है. एनजीटी का कहना है सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार ग्रीन पटाखे रात 8 से 12 बजे तक चलाये जा सकते है. यह आदेश नए साल के लिए भी है.

और पढ़ें: दिवाली की सफाई के दौरान रखें अपनी त्वचा का भी ध्यान, फॉलो करें ये टिप्स

आपको बता दें दिल्ली में बढ़ते प्रदुषण के कारण कई जगहों पर हाल बहुत ज्यादा खराब हो गए हैं. सोमवार को सेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार एयर इंडेक्स पर पीएम का स्तर 2.5 से बढ़कर मुंडका में 477, आईजीआई एयरपोर्ट पर 470, वजीरपुर में 470 था.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button