पॉलिटिक्स

हरियाणा पूर्व मुख्यमंत्री के घर हुई सीबीआई जांच

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा से आवास समेत 20 जगहों पर सीबीआई मे शनिवार छापेमारी की। जांच गुड़गांव के मानेसर में कथित जमीन की अनिश्चिता को लेकर की गई थी।

सूत्रों के अनुसार सीबीआई के दल ने हुड्डा के आवास समेत दो पूर्व आईएएस आधिकारी, तत्कालीन प्रधान सचिव एम एल तयाल और यूएसएसी के सदस्य छत्तर सिंह के अलावा वर्तमान आईएएस आधिकारी एसएस ढिल्लन के परिसर की तलाशी ली गई है।

hooda

भूपेंद्र हुड्डा

आरोप है कि हरियाणा सरकार ने गुडगांव जिले के मानेसर, नौरंगपुर और लखनौला में किसानों को जमीन को अधिग्रहित होने का डर दिखा लगभग 912 एकड़ जमीन औद्योगिक मॉडल टाउनशिर की स्थापना के लिए खरीद। खरीदी गई जमीन किसानों से बहुत ही कम दाम पर ली गई थी। जिसको सरकार के कुछ अज्ञात अफसरों ने निजी बिल्डरों को बेच दी।

सीबीआई द्वारा की गई प्राथमिकी जांच में आरोप लगाया है कि लगभग 400 एकड़ भूमि जिसकी बाजार में उस वक्त कीमत प्रति एकड़ चार करोड़ रुपए से अधिक थी। इस तहर कुल जमीन की कीमत 1,6000 करोड़ रुपए थी। जिसके निजी बिल्डरों और अन्य सरकारी अफसरों की मिलीभगत से सिर्फ 100 करोड़ में खरीदा गया था।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button