बिज़नस

Zomato Share Price: जानिए 1 साल में कैसे मालामाल हुए जोमैटो के निवेशक, इतना नीचे तक गिड़ा था इसके भाव

फूड डिलीवरी स्टार्टअप जोमैटो का IPO जुलाई 2021 में 76 रुपये पर आया था। इसने शुरुआत में अच्छा रिटर्न दिया। लेकिन फिर गिरकर 41 रुपये तक आ गया। यहां से जोमैटो के शेयरों ने जोरदार वापसी की और अब 190 रुपये तक पहुंच गया है।

Zomato Share Price: सालभर में 265 फीसदी रिटर्न दिया जोमैटो, एलारा कैपिटल ने बढाया टार्गेट प्राइस


Zomato Share Price: देश के सबसे बड़े फूड डिलिवरी एग्रीगेटर जोमैटो के शेयरों में पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला। बेहतर कमाई की उम्मीदों के दम पर कमजोर बाजार में भी इंट्राडे ट्रेड के दौरान जोमैटो का शेयर 191.80 रुपये के 52-वीक हाई लेवल पर पहुंच गया। पिछले 15 दिनों में ही इस शेयर की कीमत में 29 फीसदी का इजाफा हुआ है, वहीं, पिछले एक साल में जोमैटो शेयर ने निवेशकों को 265 फीसदी का धांसू रिटर्न दिया है। इस मल्‍टीबैगर शेयर के टार्गेट प्राइस को भी ब्रोकरेज हाउस एलारा कैपिटल ने बढा दिया है।

एलारा कैपिटल ने बढाया टार्गेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म एलारा कैपिटल ने जोमैटो शेयर पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखी है लेकिन इस स्‍टॉक का टार्गेट प्राइस बढा दिया है। पहले ब्रोकरेज ने इस शेयर का टार्गेट प्राइस 181 रुपये तय किया था जिसे अब बढ़ाकर 227 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म को सकल ऑर्डर मूल्य में जोमैटो के फूड डिलीवरी सेगमेंट में 19 फीसदी सालाना और Blinkit में 80 फीसदी सालाना ग्रोथ की उम्मीद है। एलारा कैपिटल ने अपने तिमाही पूर्वावलोकन में फूड डिलीवरी में सालाना आधार पर 35.8 फीसदी, ब्लिंकिट के लिए 84.8 फीसदी और हाइपरप्योर (Hyperpure) में 80 फीसदी राजस्‍व वृद्धि की उम्‍मीद है।

सालभर में 265 फीसदी रिटर्न

पिछले एक साल का आंकड़ा देखा जाए तो जोमैटो का शेयर 265 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया है। 1 साल पहले जोमैटो शेयर कीमत 51.70 रुपये थी जो 5 अप्रैल 2024 को NSE पर 190.80 रुपये पर पहुंच गई। साल 2024 में जोमैटो शेयर की कीमत में 55 फीसदी उछाल आया है। छह महीने में इस शेयर ने 82 फीसदी रिटर्न दिया है।

Read More: Mutton Recipe: घर पर बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल मटन भुना गोश्त, उंगलियां चाटते रह जाएंगे लोग

बुरे दौर से भी गुजरा जोमैटो

जोमैटो का आईपीओ जुलाई 2021 में आया। कंपनी ने 76 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बाजार से पैसे जुटाए। अगले चार महीने में इसने 169 रुपये का हाई भी बना लिया। लेकिन, फिर जोमैटा का बुरा दौर आया। इसके शेयरों का भाव मुट्ठी से रेत की तरह फिसलने लगा।

आईपीओ के ठीक एक साल बाद जोमैटो का शेयर गिरकर 41 रुपये आ गया। मतलब कि अपने हाई से तकरीबन 76 फीसदी नीचे। यह कोरोना महामारी के बाद वाला दौर था। बहुत से लोगों को लग रहा था कि लॉकडाउन से जुड़ी बंदिशें खत्म होने के बाद ऑनलाइन फूड डिलीवरी का कोई खास भविष्य नहीं है। और इसका नेगेटिव असर दिखा जोमैटो के शेयर प्राइस पर।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button