बिज़नस

वोडाफोन को झटका, मिला 14,200 करोड़ रूपए चुकाने का नोटिस!

दूरसंचार कंपनी वोडाफोन को आयकर विभाग ने 14,200 करोड़ रूपए का टैक्स चुकाने के लिए रिमाइंडर भेजा है, इसके साथ कंपनी को चेताया है कि भुगतान न होने पर उनकी संपति जब्त कर ली जाएगी।

vodafone_1774758b

Source

वोडाफोन ग्रुप ने इस नोटिस पर अपनी नाराजगी दिखाई है, जिसमें उनका कहना है कि जब प्रधानमंत्री मोदी विदेशी निवेशको के लिए टैक्स फ्रैंडली महौल को बढ़ावा दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस नोटिस से लग रहा है कि सरकार और टैक्स डिपार्टमेंट में कोई तालमेल ही नही है।

आयकर विभाग ने 4 फरवरी को वोडाफोन इंटरनेशनल होल्डिंग बीवी को नोटिस बेजकर 14,200 करोड़ रूपए चुकाने को कहे थे। यह नोटिस कंपनी को 2007 में 11 अरब डॉलर में हच के बिजनेस में 67 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के मामले पर दिया गया है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button