बिज़नस

विजय माल्या ने पेश किया बैंको के लिए प्रस्ताव, सितंबर तक देंगे 4000 करोड़ रूपए!

बैंको का करोड़ो रूपए कर्ज ले कर विदेश जा चुके विजय माल्या अब सितंबर तक बैंकों का 4000 करोड़ रूपए चुकाने के लिए तैयार हो गए हैं। जी हां, सुप्रिम कोर्ट में विजय माल्या के वकील ने बताया कि माल्या ने मंगलवार को ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके बैंको ये यह बात कही।

vijay-mallya

सुप्रीम कोर्ट ने बैंको से इस प्रस्ताव पर एक हफ्ते के अंदर उनका जवाब मांगा है। अब इस मामले पर अगली सुनवाई 7 अप्रैल को होनी है।

मीडिया पर टिप्पणी करते हुए माल्या के वकील बोले कि मामले को सुलझने में मीडिया की वजह से भी दिक्कतें आ रही हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “मीडिया जनहित में काम कर रहा है। मीडिया सिर्फ इस बात पर रूचि ले रहा है कि पैसे वापस आएं।”

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button