ट्रेन के पैसेंजर्स को गुलाब देकर वेलकम करेंगी होस्टेस!
एक बार सोच कर देखिये, आप ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं और किसी फ्लाइट की तरह ट्रेन में संगीत बज रहा हो और कोई होस्टेस आपकों गुलाब का फूल दे रही हो। जी हां, हाल ही में इंडियन रेलवे ने फैसला किया है कि फ्लाइट्स की तरह अब ट्रेनों में भी होस्टेस रखी जाएंगी।
रेलवे के सीनियर अफसर के अनुसार, ट्रेन होस्टेस तैनात करने की योजना की शुरुआत दिल्ली-आगरा के बीच गतिमान एक्सप्रेस से की जाएगी। जोकि सबसे पहली 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ट्रेन है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जल्द ही ट्रेन में सवार होने वाले पैसेंजर्स को होस्टेस गुलाब देकर वेलकम करेंगी। इसके साथ ही रेलवे की कैटरिंग सर्विस भी एयरलाइन्स के स्टैंडर्ड जैसी होगी। अगले महीने से शुरू होने जा रही गतिमान एक्सप्रेस देश की सबसे फास्ट ट्रेन होगी।
फिलहाल, दिल्ली-आगरा के बीच शताब्दी ट्रेन की रफ्तार 120 किमी प्रति घंटे है। 25 फरवरी को रेल बजट में सुरेश प्रभु पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन यानी के गतिमान एक्सप्रेस का ऐलान करेंगे। साथ ही गतिमान एक्सप्रेस का किराया शताब्दी एक्सप्रेस से 25% ज्यादा होगा।