Tomato Price :नेपाल से पहुंच चुका है 5 टन सस्ता टमाटर,यूपी में ₹50/किग्रा के भाव पर बिकेगा, पड़ोसी ने मांगा चावल-चीनी
नेपाल से आयातित करीब पांच टन टमाटर जल्द ही भारत पहुंच जाएगा। गुरुवार से उत्तर प्रदेश में इसकी खुदरा बिक्री 50 रुपये प्रति किलो के भाव से की जाएगी।
Tomato Price : आज से 50 रुपए किलो के भाव पर बेचा जाएगा टमाटर, NCCF ने कहा नेपाल से आ रहे पांच टन टमाटर
सहकारी संस्था एनसीसीएफ ने बुधवार को कहा कि पड़ोसी देश नेपाल से आयातित करीब पांच टन टमाटर जल्द ही भारत पहुंच जाएगा। गुरुवार से उत्तर प्रदेश में इसकी खुदरा बिक्री 50 रुपये प्रति किलो के भाव से की जाएगी। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (एनसीसीएफ) ने नेपाल से 10 टन टमाटर के आयात के लिए अनुरोध किया है।
प्रबंध निदेशक एनिस जोसेफ चंद्रा –
एनसीसीएफ की प्रबंध निदेशक एनिस जोसेफ चंद्रा ने पीटीआई से कहा, ”हमने नेपाल से 10 टन टमाटर आयात का अनुबंध किया है। इसमें से 3-4 टन कल उत्तर प्रदेश में वितरित किया गया। लगभग 5 टन टमाटर रास्ते में है और कल उत्तर प्रदेश में रियायती दरों पर इसकी खुदरा बिक्री की जाएगी।
Read More: High Price of Tomato: टमाटर ने बिगाड़ा रसोइ का बजट, लगातार तीसरी बार महंगी हुई थाली
टमाटर के कीमतों मे उतार-चढ़ाव –
टमाटर में इन दिनों काफी महंगा है। भारी बारिश के कारण टमाटर की कीमतों पर दबाव बढ़ा है। टमाटर का अखिल भारतीय औसत थोक मूल्य 1 5 अगस्त को घटकर 88.22 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया, जो एक महीने पहले 97.56 रुपये प्रति किलोग्राम था। टमाटर का अखिल भारतीय औसत खुदरा मूल्य घटकर 107.87 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया, जो एक महीने पहले 118.7 रुपये प्रति किलोग्राम था।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com