Retirement Schemes: बुढ़ापे में ये स्कीम्स संवारेंगी आपकी जिंदगी, रिटायरमेंट के बाद भी घर बैठे पूरी होगी हर ख्वाहिश, एक क्लिक में जानें सब कुछ
Retirement Schemes: रिटायरमेंट (Retirement Scheme) के बाद भी इनकम को जारी रखने के लिए मार्केट में कई स्कीम हैं। इन स्कीम में निवेश करके आप अपने भविष्य को सुरक्षित और इनडिपेंडेंट बना सकते हैं। आज हम आपको कुछ स्कीम के बारे में बताएंगे जो आपके फ्यूचर को सिक्योर करने में मदद करेगी।
Retirement Schemes: अटल पेंशन योजना, EPFO जैसी स्क्रीम बुढ़ापे के लिए हैं जरूरी, आज से शुरू कर दें सेविंग
वर्तमान में हम किसी पर फाइनेंशियल रूप से डिपेंड नहीं होना चाहते हैं। ऐसे में खुद को वित्तीय तौर पर मजबूत रखने के लिए हम सेविंग के साथ कई बातों का ध्यान रखते हैं। लेकिन, कई बार हमें रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी को लेकर टेंशन हो जाती है। रिटायरमेंट के बाद भी हम चाहते हैं कि हमारे पास हर महीने सैलरी के तौर पर कोई ना कोई इनकम आती रहे। रिटायरमेंट (Retirement Scheme) के बाद भी इनकम को जारी रखने के लिए मार्केट में कई स्कीम हैं। इन स्कीम में निवेश करके आप अपने भविष्य को सुरक्षित और इनडिपेंडेंट बना सकते हैं। आज हम आपको कुछ स्कीम के बारे में बताएंगे जो आपके फ्यूचर को सिक्योर करने में मदद करेगी।
बुढ़ापे में सहारा बनेंगी ये स्कीम्स Retirement Schemes
अटल पेंशन योजना Retirement Schemes
अटल पेंशन योजना बुढ़ापे में रेग्युलर इनकम कराने वाली स्कीम है। इसमें 18 साल की उम्र से लेकर 40 साल तक निवेश शुरू किया जा सकता है। इसमें व्यक्ति को हर महीने थोड़ा अंशदान 60 की उम्र पूरी होने तक देना होता है। 60 साल की उम्र के बाद लोगों को 1000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक मासिक पेंशन का लाभ दिया जाता है। आप जितनी पेंशन बुढ़ापे पर लेना चाहते हैं, उसके हिसाब से आपकी अंशदान की राशि तय होती है। 18 से 40 वर्ष के लोग जो टैक्सपेयर नहीं हैं, वे इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं।
ईपीएफओ Retirement Schemes
अगर आप नौकरीपेशा हैं तो हर महीने ईपीएफओ में कॉन्ट्रीब्यूशन करते होंगे। अगर आप लगातार ईपीएफओं में 10 सालों तक या इससे ज्यादा समय तक कॉन्ट्रीब्यूशन करें तो रिटायरमेंट की उम्र पर बेहतर अमाउंट जमा करने के साथ पेंशन प्राप्त करने के भी हकदार बन जाते हैं। ईपीएफओ में अच्छा खासा ब्याज दिया जाता है, ऐसे में आप चाहें तो VPF के जरिए अपने कॉन्ट्रीब्यूशन को बढ़ा सकते हैं और रिटायरमेंट के लिए काफी अच्छा पैसा जोड़ सकते हैं। वहीं इसमें पेंशन की राशि कंट्रीब्यूशन के आधार पर मिलती है।
नेशनल पेंशन सिस्टम Retirement Schemes
रिटायरमेंट के बाद आप चाहते हैं हर महीने आपको पेंशन का लाभ मिलता रहे तो इसके लिए आप नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) को चुन सकते हैं। इस स्कीम में आपको निवेश करना है और 60 साल के बाद एनपीएस फंड से 60 फीसदी की राशि एकमुश्त और 40 फीसदी पेंशन के तौर पर मिलती है। पहले इस स्कीम का लाभ केवल सरकारी कर्मचारियों को मिलता था पर अब इसका लाभ प्राइवेट कर्मचारियों को भी मिलता है।
म्यूचुअल फंड Retirement Schemes
SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करके भी आप अच्छा खासा रिटायरमेंट कॉर्पस जोड़ सकते हैं। लंबे समय में म्यूचुअल फंड का औसतन रिटर्न 12 फीसदी का माना गया है, जो किसी भी अन्य स्कीम के मुकाबले काफी अच्छा है। ऐसे में आप 20 से 25 साल तक निवेश करके आप काफी बड़ा फंड जोड़ सकते हैं और बुढ़ापा आराम से बिता सकते हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
पोस्ट ऑफिस MIS Retirement Schemes
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के जरिए कोई भी व्यक्ति हर महीने निश्चित इनकम का इंतजाम कर सकता है। इस योजना में ज्वाइंट अकाउंट खुल सकता है। एमआईएस में सिंगल अकाउंट के तहत अधिकतम 9 लाख रुपए तक सालाना निवेश कर सकते हैं। ज्वाइंट अकाउंट के तहत 15 लाख तक जमा कर सकते हैं। मौजूदा समय में 7.4 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है। ऐसे में आप ज्वाइंट अकाउंट के जरिए हर महीने 9,250 रुपए तक की पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं।
बैंक एफडी या आरडी Retirement Schemes
मनी सेविंग करने के लिए बैंक काफी अच्छा ऑप्शन है। आप चाहें तो बैंक एफडी या आरडी में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में आपको सेविंग अकाउंट में मिल रहे ब्याज दर से ज्यादा का लाभ मिलता है। कई बैंक में स्पेशल एफडी स्कीम भी चलाई जाती है। आप उन स्कीमों की तुलना करके जिस स्कीम में ज्यादा लाभ मिल रहा है उसमें निवेश कर सकते हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com