बिज़नस
रिलांइस ने लॉन्च की फैशन वेबासाइट AJIO.com

लक्मे फैशन वीक के दौरान रिलाइंस रिटेल ने फैशन मार्केटप्लेस AJIO.com नाम की एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट लॉन्च की है। यह शॉपिंग वेबसाइट सिर्फ महिलाओं से जुड़े फैशन व एसेसरीज को ही सेल करती है।
इस वेबसाइट के लॉन्च पर रिलाइंस AJIO.com के सीईओ संजय मेहता का कहना है कि वह इस फैशन पोर्टल को लेकर काफी उत्साहित हैं, जोकि आधुनिक भारतीय महिलाओं का नेतृत्व करेगा। उन्होंने कहा कि रिलाइंस जियो इस ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल को सपोर्ट करेगा। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि वह देश के हर छोटे-से-छोटे हिस्से में अपना कारोबार फैला सकेंगे।
मार्केट में AJIO.com का सीधा मुकाबला मिंत्रा और अमेजन जैसे बड़ी शॉपिंग वेबसाइट से होगा।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in