आरबीआई आज करेगा मौद्रिक नीति की समीक्षा, लोन सस्ते होने की उम्मीद
आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन आज आरबीआई की मोद्रिक नीति की समीक्षा बैठक करेंगे। सस्ते होम लोन और ऑटो लोन का रास्ता खुलेगा या नहीं आज होने वाली समीक्षा बैठक के बाद ही पता चलेगा।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) आज अपनी पहली वित्त वर्ष की द्विमासिक मोद्रिक समीक्षा पेश करने जा रहा है। बाज़ार में इस बात को लेकर काफी उम्मीद है कि औद्योगिक वृद्धि और अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्रीय बैंक नीतिगत दरों में 0.25 से 0.50 फीसदी की कटौती करेगा।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी सोमवार को नीतिगत ब्याज दरों के मोर्चे पर नरमी की वकालत करते हुए कहा कि उंची ब्याज दर से अर्थव्यवस्था सुस्त पड सकती है। बैंकर और विशेषज्ञ भी उम्मीद कर रहे हैं कि आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन ऋण की लागत को कम करेंगे। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुशिल मुनहोत ने कहा कि इस बात की सम्भावना है कि आरबीआई नीतिगत दर में 0.25% की कटौती करेगा।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के एक वरिष्ठ बैंक अधिकारी ने कहा कि बाजार यह मानकर चल रहा है, कि ब्याज दरो में 0.25% की कटौती होगी, लेकिन इस बात की भी काफी संभावना है कि केंद्रीय बैंक नीति दर में 0.50% तक की कटौती करे। उद्योग मंडली ब्याज दरो में 0.50 फीसदी की कटौती की मांग कर रहे है।